नयी दिल्ली 08 जून । महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण के 1,85,601 मामले सामने आये हैं जो कुल संक्रमित मामलों का 72.68 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9883 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 256,611 पर पहुंच गयी है। देश में इस संक्रमण से कुल 7,135 लोगों की मौत हुई है तथा 124,095 लोग स्वस्थ हुए हैं।
देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले, कुल मामले 2,56,611 हुए; मृतकों की संख्या 7,135:
देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, वर्तमान में देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
रविवार सुबह से हुई 206 मौतों में से, 91 मौतें महाराष्ट्र में, 30 मौतें गुजरात में, 18-18 मौतें तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में, 13-13 मौतें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, नौ राजस्थान में, चार हरियाणा में, दो-दो मौतें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हुई हैं, जबकि ओडिशा और पंजाब में एक-एक मौत हुई है।
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अभी तक हुई कुल 7,135 मौतों में से, 3,060 मौतों के साथ महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जिसके बाद गुजरात में 1,249 मौतें हुईं, जबकि दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्य प्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं।
मरने वालों की संख्या आंध्र प्रदेश में 75, कर्नाटक में 61 और पंजाब में 51 तक पहुंच गई।
जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 41 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 30 मौतें हुई हैं, हरियाणा में 28, केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ और झारखण्ड में सात लोगों की मौत हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच मौतें हुई हैं, जबकि असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार मौतें हुई हैं। मेघालय और लद्दाख में एक -एक मौत हुई है।
मंत्रालय की बेवसाइट के अनुसार, मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह में जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 85,975 मामले हैं, उसके बाद तमिलनाडु में 31,667 मामले, दिल्ली में 27,654 मामले, गुजरात में 20,070, राजस्थान में 10,599, उत्तर प्रदेश में 10,536 और मध्य प्रदेश में 9,401 मामले हैं।
कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 8,187, कर्नाटक में 5,452, बिहार में 5,088 और आंध्र प्रदेश में 4,708 हो गई है।
हरियाणा में संक्रमण के 4,448 मामले, जम्मू-कश्मीर में 4,087 मामले, तेलंगाना में 3,580 मामले और ओडिशा में 2,856 मामले हो गये हैं।
पंजाब में कोरोना वायरस के 2,608 मामले सामने आए हैं जबकि असम में 2,565 मामले हैं। केरल में वायरस से 1,914 लोग और उत्तराखंड में 1,355 लोग संक्रमित हुए हैं।
झारखंड में कोविड-19 के 1,099 मामले सामने आए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ से 1,073 मामले सामने आए हैं। त्रिपुरा में संक्रमण के 800 मामले, हिमाचल प्रदेश में 413, चंडीगढ़ में 314 और गोवा में 300 मामले हैं। मणिपुर में 172 और नगालैंड में 118 मामले हैं।
लद्दाख में कोविड-19 के 103, पुडुचेरी में 99 , अरुणाचल प्रदेश में 51 , मेघालय में 36 , मिजोरम में 34 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में संक्रमण के अब तक 33 मामले सामने आए हैं।
दादर और नागर हवेली में 20 मामले हैं जबकि सिक्किम में अब तक सात मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के साथ मिलान किया जा रहा है।
महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3007 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 91 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 85,975 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3060 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1924 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 39,314 हो गयी है।
कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे पायदान पर है, जहां संक्रमितों की संख्या 31,667 पर पहुंच गयी है तथा 269 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 16999 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और देश में दिल्ली संक्रमितों की संख्या के मामले में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली में 27654 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 761 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 10664 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1282 मामले आने के बाद कुल संख्या 28936 पर पहुंच गई जबकि 51 और मरीजों की मौत से मरने वालों की संख्या बढ़कर 812 हो गई है। दिल्ली में वायरस से 10999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 17125 मामले सक्रिय हैं।
कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात है। गुजरात में अब तक 20,070 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 1249 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 13,635 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।
राजस्थान में भी कोरोना का प्रकोप जोरों पर है और यहां संक्रमितों की संख्या 10599 हो गयी है तथा 240 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7641 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक 10,536 कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं तथा 275 लोगों की मौत हुई है जबकि 6185 लोग इससे ठीक हुए हैं। मध्य प्रदेश में 9401 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 412 लोगों की इससे मौत हो गयी है जबकि 6331 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।
पश्चिम बंगाल में 8187 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 396 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 3303 लोग ठीक हुए है।
दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 4708 और कर्नाटक में 5452 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 75 और 61 है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4087 हो गई है और 41 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 51, बिहार में 30 , हरियाणा में 28 , केरल में 15, उत्तराखंड में 13, ओडिशा में नौ, झारखंड में सात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच, असम और छत्तीसगढ़ में चार-चार तथा लद्दाख और मेघालय में इस महामारी से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।