भोपाल, 14 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 8087 नए मामले सामने आने के साथ 88 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 68,351 सैंपल की जांच में 8087 सैंपल पॉजीटिव और 60,264 नेगेटिव रहे।
1366 सैंपल रिजेक्ट हुए और पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) 11़ 8 प्रतिशत रही।
कुल संक्रमितों में से सबसे अधिक नौ की मृत्यु इंदौर में और सात सात की मृत्यु भोपाल तथा ग्वालियर में हुयी।
जबलपुर में छह कोरोना संक्रमितों को बचाया नहीं जा सका।
राज्य में एक वर्ष से अधिक के कोरोना संकटकाल के दौरान अब तक कुल 6841 लोगों की जान जा चुकी है।
हालाकि राहत की बात है कि आज कुल 11671 व्यक्ति स्वस्थ घोषित किए गए और अब तक कुल 6,05,423 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
वहीं कुल 7,16,708 व्यक्ति अब तक संक्रमित हुए हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामले घटकर 1,04,444 पर आ गए हैं।
सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदाैर जिले में 17,105 और भोपाल जिले में 14,962 हैं।
आज इंदौर में 1559, भोपाल में 1243, ग्वालियर में 597, जबलपुर में 565, उज्जैन में 270, रतलाम में 298, रीवा में 226, सागर में 220, खरगोन में 108, बैतूल में 136, धार में 112 और शिवपुरी में 107 नए प्रकरण दर्ज किए गए।
सबसे कम नए मामले आठ अलिराजपुर जिले में दर्ज हुए हैं।
इस जिले में वर्तमान में सक्रिय मामले 206 हैं।