भोपाल, 26 अगस्त । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1064 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56864 तक पहुंच गयी। हालाकि इनमें से 43246 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गये है।
मध्यप्रदेश में पिछले तीन दिनों में एक हजार से अधिक मरीज मिले है।आज 17 मरीजों की मौत के साथ अब तक 1282 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
ग्वालियर में 102 नए मरीज मिले, कुल संख्या 4450 पहुंची
मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना के 102 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4450 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में 102 नए संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4450 तक पहुंच गयी है। इनमें से कल 58 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 3317 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। वर्तमान में 1096 एक्टिव (उपचाररत) मरीज है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, अब तक 37 लोगों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है।
इंदौर में कोरोना के 187 नए मामले, तीन की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 187 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से एक्टिव (उपचाररत) रोगी की संख्या 3199 तक जा पहुंची है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि अब तक कुल 200493 सेंपल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 1628 सेंपल भी शामिल हैं। कल जांचे सेंपलों में 187 सेंपल संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11860 तक जा पहुंची है। वहीं, कल तीन की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 371 संक्रमितों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी है।
उधर, राहत की खबर है कि अब तक 8290 रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3199 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्रों से भी अब तक 6027 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।
सिवनी में मिले 6 नए कोरोना पाॅजिटिव
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में 6 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211 तक पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेशराम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कल रात प्राप्त रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमे सिवनी जिले के ग्राम कान्हीवाड़ा का 48 वर्षीय पुरुष, करकोटी का 28 वर्षीय पुरुष तथा भोमा की 28 वर्षीय महिला के साथ ही कुरई विकासखण्ड के ग्राम बेलपेठ के 18 एवं 30 वर्षीय पुरुष एवं सिवनी नगरीय क्षेत्र मंगलीपेठ की 50 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।
कोविड सेंटर पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म
झाबुआ के बाडकुंआ स्थित कोविड केयर सेंटर में आज सुबह एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया।
कोविड केयर सेंटर के प्रभारी डॉ सावन चौहान ने बताया कि कल रात इस महिला के 11 माह के बच्चे के पाजिटिव आने पर इसे थादंला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से झाबुआ भेजा गया था। ग्यारह महीने के पाजिटिव बालक की मां साथ में केयर के लिए सेंटर आई थी। आज सुबह जब अचानक उसे प्रसव पीड़ा हुयी, तो केयर सेंटर मे मौजूद नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर ने महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया।
भोपाल में काेरोना के 162 नए मामले आए
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज 162 नए मरीज मिलने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9778 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना के 162 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9778 तक पहुंच गयी है। इनमें से 7855 मरीजों के अब तक स्वस्थ होकर घर चले जाने से वर्तमान से 1500 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं अब तक इस बीमारी से 266 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
बैतूल में कोरोना के दस नये मामले, 386 ठीक हुए
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के दस नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 588 तक पहुंच गयी। उपचार के बाद आज 25 मरीजों को छुट्टी दे दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में अभी तक 386 मरीज स्वस्थ हो चुके। शेष संक्रमित 191 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 670 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 11 लोग अपनी जान गवा चुके है।
शिवपुरी जिले में मिले 43 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट में आज 43 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इन सभी मरीजों को मिलाकर जिले में अभी तक 882 मरीज पाये गये है। अभी तक इनमें से 567 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 309 एक्टिव केस हैं 6 मौतें हो चुकी हैं।
सागर में 30 नए मरीज मिले
सागर जिले में आज एक ही परिवार के 08 सदस्यों सहित कुल तीस कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन नए मरीजों के के साथ दमोह जिले के एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है, जो कि कोरोना संक्रमित मिला था। कोविड वार्ड में अब तक 59 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1013 पर पहुंच गई है। अब तक इस बीमारी से 772 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।