भोपाल, 30 अप्रैल । मध्यप्रदेश में आज बारह हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित मिले है।इस महामारी के कारण राज्य भर में 97 लोगों की मृत्यु हुई है।
प्रदेश के 52 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित आज इंदौर जिले में मिले है।राजधानी भोपाल दूसरे स्थान पर रहा।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में 58708 सैंपल की जांच की गई।इन सैंपलों में 12,400 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
राज्य भर में 5,6327 लोग इस महामारी के गिरफ्त में आ चुके है।
हालांकि इस महामारी से 4,66915 लोग प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके है।वर्तमान में प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में 90796 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस महामारी से आज 13584 लोग निजात पाकर घर रवाना हो गये है।आज संक्रमण दर 21़ 1 रहा।
इस बीमारी के कारण आज 97 लोगों की मौत हो गयी।अब तक राज्य में 5616 लोग जान गवा चुके है।
राज्य की राजधानी भोपाल में 1713 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।वहीं इंदौर में 1811 कोरोना संक्रमित मिले है।ग्वालियर में 980, जबलपुर में 776, उज्जैन 332, विदिशा 212, सागर में 257, रतलाम में 280, रीवा 345, धार में 249, खरगोन में 180, सीहोर में 205, शहडोल में 256 संक्रमित मिले हैं।
राज्य के बाकी जिलों में भी 16 से 200 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।