भोपाल, 10 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के 1616 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 145245 तक पहुंच गयी, जिसमें से 2147 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस वैश्विक महामारी से अब तक प्रदेश भर में 127034 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29254 सेंपल जांचे गए, जिसमें 1616 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा नए मरीज मिलने के मुकाबले 2147 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 127034 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में 15612 एक्टिव (उपचाररत) रोगी हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन और संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 439 नये मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 439 नये मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 28638 जा पहुंची है। हालाकि इनमें से अब तक 24024 मरीज स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 329778 सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे 2279 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 439 संक्रमित आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की सँख्या 28638 जा पहुंची है। जबकि कल 7 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 628 जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 24024 रोगी स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3986 है।
दमोह में 14 नए मरीज मिले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1897 हो गई है। इन 14 मरीजो में 12 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा शुक्रवार की रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 14 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 85 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1351 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
नीमच जिले में कोरोना के छह नये मामले
नीमच जिले में छह और कोराेना संक्रमित मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विभिन्न लैब से कल 6 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें तीन नीमच और तीन जिले के अन्य गांवों के है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2120 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। जिले में 1889 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है जबकि 193 व्यक्ति एक्टिव मरीज है।
कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी की मौत
जबलपुर जिले में आज कोरोना वायरस से संक्रमित एक पुलिसकर्मी की उपचार के दाैरान मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खितौला थाने में निरीक्षक के पद पर पदस्थ गोपाल सिंह जगेत (58) डियुटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान आज मौत हो गई।
सीहोर में कोरोना के 48 नए मामले
सीहोर जिले में आज कोरोना के 48 नए संक्रमित सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार आज जिले में 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इनमें सीहोर से 06 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। आष्टा से 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इछावर विकासखण्ड अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। श्यामुपर अंतर्गत 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नसरूल्लागंज अंतर्गत 8 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त आयाी है।