Home / #coronavirus / मध्यप्रदेश में बुधवार को मिले कोरोना के 991 मरीज, 45 की मृत्यु;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,82,099 और मृतकों की संख्या 8157 हुई;#इंदौर जिले में  अभी तक संक्रमितों में 21 से 40 वर्ष के 41 फीसदी नागरिक शामिल attacknews.in

मध्यप्रदेश में बुधवार को मिले कोरोना के 991 मरीज, 45 की मृत्यु;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,82,099 और मृतकों की संख्या 8157 हुई;#इंदौर जिले में  अभी तक संक्रमितों में 21 से 40 वर्ष के 41 फीसदी नागरिक शामिल attacknews.in

भोपाल, 02 जून । मध्यप्रदेश में आज 991 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।इस महामारी से आज भी 45 लोगों की मौत हुई है।

अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17136 पहुंच गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 79794 सैंपल की जांच में 991 कोरोना संक्रमित मिले है।जबकि 78,803 की रिपोर्ट निगेटिव रहे।

235 सैंपल रिजेक्ट हुए और संक्रमण दर आज 1़ 2 प्रतिशत पहुंच गयी।

राज्य में 991 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,82,099 हाे गयी।

राहत की खबर है कि इनमें से 7, 56,806 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर पहुंच चुके हैं।

इस संक्रमित महामारी ने राज्य में अब तक 8157 लोगों की जान ले चुका है।

वर्तमान में सक्रिय मामले अब घटकर 17,136 हो गए हैं।

राज्य के इंदौर जिले में 338, भोपाल में 191, ग्वालियर में 29, जबलपुर में 83, उज्जैन में 12, रतलाम में 19, सागर में 16, रीवा में 14, खरगोन में 13, बैतूल में 17 और धार में 11 नए मामले सामने आए।

#इंदौर जिले में कोरोना संक्रमितों में 21 से 40 वर्ष के 41 फीसदी नागरिक शामिल

मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना से प्रभावित इंदौर जिले में कोरोना से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा सामने आये संक्रमितों में सर्वाधिक संक्रमित 21 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 41 फीसदी नागरिक शामिल है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 24 मार्च 2020 को कोरोना के दस्तक देने के बाद से 31 मई 2021 तक कुल 150178 संक्रमित सामने आये है।

इनमें 21 से 40 वर्ष के 62738 संक्रमित शामिल है।

इसी क्रम में दूसरी सर्वाधिक प्रभावित आयु वर्ग श्रेणी 41 से 60 वर्ष की श्रेणी रही।

जिसके कुल 477896 संक्रमितों के मामले सामने आये है।

इसके बाद तीसरी प्रभावित आयु श्रेणी 61 से 80 वर्ष के वयोवृद्ध नागरिकों की रही है।

इस आयु के 19841 मामले कोरोना रोगियों के चिन्हित किये गए है।

चौथे क्रम पर कोरोना से पीड़ित होने वाले 11 से 20 वर्ष आयु वर्ग के नागरिक रहे है।

जिनकी संख्या 12729 के रूप में सामने आई है।

इसके अलावा 0 से 10 वर्ष 5316 बालक बालिकाएं तथा 81 से 100 वर्ष के 1768 रोगी कोरोना से संक्रमित पाए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीएस सैत्या के अनुसार उक्त डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों में से उपचार के बाद 146141 अब तक स्वस्थ्य करार दिए गए है।

उपचार के दौरान दम तोड़ चुके संक्रमितों की संख्या 1347 दर्ज की गई है।

डॉ. सैत्या ने बताया जिले में एक्टिव केस यानी वर्तमान में उपचारत रोगियों की संख्या 3028 हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई