भोपाल, 23 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आज औसतन 4़ 2 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 3375 नए मामले सामने आए और 75 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।वर्तमान में एक्टिव केस घटकर 57,766 पर आ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 79083 सैंपल की जांच में 3375 पॉजिटिव पाए गए और 75708 नेगेटिव रहे।
136 सैंपल रिजेक्ट हुए।
इस तरह औसत संक्रमण दर 4़ 2 प्रतिशत रही।
अप्रैल माह में औसत संक्रमण दर 25 प्रतिशत को पार कर गयी थी।
बुलेटिन के अनुसार 3375 नए मामलों के साथ अब तक कुल 7,64,338 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 7558 की जान जा चुकी है।
वहीं 7587 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 6,99,014 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 57, 766 है और सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर में 9684 तथा भोपाल में 9084 हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 4644 तथा जबलपुर में 2240 है।
आज भी राज्य में सबसे अधिक मामले इंदौर जिले में 829 और भोपाल जिले में 577 मिले।
इसके अलावा ग्वालियर में 110, जबलपुर में 186 और रतलाम में 110 मिले।
इसके अलावा सागर जिले में सबसे अधिक 10 और जबलपुर में 09 मौत दर्ज की गयीं।
वहीं इंदौर में 06, भोपाल में 04 और ग्वालियर में 07 मृत्यु दर्ज की गयीं।