भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित मिले है।इस महामारी से आज 77 लोगों की जान चली गई।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिनों दिन घट रही है।
आज कोरोना संक्रमण की दर घटकर 9़ 1 पहुंच गयी।
प्रदेश में नए कोरोना प्रकरण 6 हजार से कम हो गए हैं, वहीं 20 जिलों में कोरोना की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10 प्रतिशत से कम हो गई है।
भोपाल मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस म्यूकोमाइकोसिस बीमारी के 50, इंदौर मेडिकल कॉलेज में 60, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 38, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज में 5 तथा रीवा मेडिकल कॉलेज में 09 मरीज हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 64,741 लोगों की कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में 5,921 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
पॉजीटिविटी रेट आज (संक्रमण दर) घटकर 9़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी।
इस महामारी को आज मात देकर राज्य भर में 11,513 लोग घर रवाना हुए है।
वर्तमान में अवस्था में सक्रिय मरीजों की संख्या 88,983 है।
प्रदेश भर में अब तक 7,37306 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 641254 लोग ठीक हो चुके है।
इस वैश्विक महामारी ने अब तक प्रदेश भर में 7069 लोगों की जान ले चुका है।
आज 77 लोगों की मौत हो गयी।
राज्य के इंदौर में जिले में आज 1307 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।
वहीं राजधानी भोपाल जिले में 657 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 201, जबलपुर में 421, उज्जैन में 232, रतलाम में 190, रीवा में 190, सागर जिले में 195 नये कोरोना मरीज मिले है।
बाकी अन्य जिलों में भी 6 से लेकर 114 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।