Home / Fashion / Health & Fitness / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के करीब पहुंची ,मृतकों की संख्या 1543 हुई,54 हजार से ज्यादा मरीज हुए स्वस्थ attacknews.in

भोपाल, 05 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमित 1636 नये मरीज मिले और इन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 71880 पहुंच गयी। हालांकि इनमें से 54649 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कुल 25389 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 1636 लोग कोरोना संक्रमित मिले। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71880 हो गयी है। इस महामारी बीमारी के कारण आज 30 लोगों की मौत हो गई। अब तक इस बीमारी से राज्य में 1543 लोगों की मौत हो चुकी है।

कटनी में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत

कटनी जिले में कोरोना वायरस से एक और मौत हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से यहां 11 लोगों की जान चली गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल शाम इस व्यक्ति को जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल के कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां देर रात्रि इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। इस मृत्यु के साथ ही जिले में इस बीमारी से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल में कोरोना के 229 मामले सामने आए

राजधानी भोपाल में कोविड 19 के आज 229 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11666 तक पहुंच गयी है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 229 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 11666 तक पहुंच गयी है। इनमें से 9559 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर पहुंच गए, जबकि 303 मरीजों की अब तक यहां इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1700 से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 4004 एक्टिव केस

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 284 नये मामले आने के बाद यहाँ एक्टिव केस (उपचाररत) रोगियों की संख्या बढ़कर 4004 तक जा पहुंची है। उधर चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या आधिकारिक रूप से 415 दर्ज की गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 228791 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं। इनमें कल जाँचे 3115 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 284 संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 14315 तक जा पहुंची है तथा वायरस से चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद आधिकारिक रूप से अब तक 415 की मौत दर्ज की गयी है।

रतलाम के भाजपा नेता विष्णु त्रिपाठी का कोरोना से निधन

रतलाम के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विष्णु त्रिपाठी का आज सुबह इंदौर की एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय श्री त्रिपाठी को कुछ दिन पूर्व ही कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन सुबह उनकी अचानक तबियत बिगडने लगी और कुछ देर बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही भाजपा में शोक की लहर छा गयी है।

अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेजेस में होगी 3 गुना बेड क्षमता-सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉफ सहित पैरा-मेडिकल एवं अन्य स्टॉफ पूरी मेहनत एवं लगन से काम कर रहे हैं, वे सम्मान एवं बधाई के पात्र हैं। उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिये।

श्री सारंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों के डीन्स से चर्चा करते हुए कहा कि अक्टूबर तक मेडिकल कॉलेजों में बेड क्षमता 3 गुना करने के लिये सतत प्रयास किये जायें।

बैतूल में कोरोना के पॉच नये पॉजिटिव मामले, एक की मौत

बैतूल जिले में आज कोरोना के पांच नये मामलें सामने आए है। इसे मिलाकर अभी तक कुल 790 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। आज आठ मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले के सूखाढाना घोड़ाडोंगरी निवासी एक 64 वर्षीय एक पुरूष की मौत हो गई। इसे मिलाकर जिले में कोरोना वायरस से अभी तक 17 लोग अपनी जान गवा चुके है। जिले में अभी तक 591 मरीज स्वस्थ हो चुके। शेष संक्रमित 182 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।

सीहोर में 48 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले

सीहोर में हर रोज बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज 48 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इन मरीजों की संख्या मिलाकर अब तक जिले में 794 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें से 525 लोग स्वस्थ्‍ा हो चुके है। वर्तमान में 248 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। जिले में 21 लोगों की मौत हो चुकी है।

शिवपुरी में मिले कोरोना के 50 नए मरीज

शिवपुरी जिले में आज 50 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1380 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज 50 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कुल मरीजों की संख्या 1380 हो गई है। आज तक 905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वतर्मान में एक्टिव (उपचाररत) मरीज 467 हैं, जबकि इस बीमारी से अब तक यहां 8 मौतें हो चुकी हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

राष्ट्र-चिंतन

मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ

      □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

राष्ट्र-चिंतन मोदी के सामने बाइडेन के झुकने का अर्थ       □ आचार्य विष्णु हरि सरस्वती

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव की माता श्रीमती लीलाबाई यादव का निधन,मंगलवार को निकलेगी अंतिम यात्रा attacknews.in

मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डा मोहन यादव की माता श्रीमती लीलाबाई यादव का निधन,मंगलवार को निकलेगी अंतिम यात्रा

मध्यप्रदेश में नहीं दिखेगी शाहरुख खान की ‘पठान’, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दीपिका की वेशभूषा आपत्तिजनक attacknews.in

मध्यप्रदेश में नहीं दिखेगी शाहरुख खान की 'पठान', गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दीपिका की वेशभूषा आपत्तिजनक

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक attacknews.in

उज्जैन में सुनियोजित तरीके से आयोजित की जाने वाली थी गैर-मुस्लिमों के लिए पैगंबर मुहम्मद पर निबंध प्रतियोगिया, लगी रोक

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 25 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होगा: अधिवेशन में चुनी जाएगी प्रांतीय कार्यकारिणी attacknews.in

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का एक दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 25 दिसंबर को भोपाल में आयोजित होगा: अधिवेशन में चुनी जाएगी प्रांतीय कार्यकारिणी