Home / medical/ medicine/ hospital/ health / मध्यप्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 6,60,712 और मृतकों की संख्या।6334 हुई,कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, 90 की मौत attacknews.in

मध्यप्रदेश में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 6,60,712 और मृतकों की संख्या।6334 हुई,कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख के पार, 90 की मौत attacknews.in

भोपाल, 08 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के पार हो गयी। इस महामारी के कारण आज 90 लोगों की मौत हो गयी।

राज्य में हालाकि कोरोना संक्रमण की दर हर दिन कम हो रहा है। आज संक्रमण की दर 17़ 4 प्रतिशत रहा।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में कुल 66525 लोगों की सैंपल जांच की गई और इनमें से 11,598 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

आज पाये गये कोरोना संक्रमित मरीजों को मिलाकर अब तब इस बीमारी से 6,60,712 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राहत की खबर है कि इनमें से 551892 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घर पहुंच चुके है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 1,02486 लोगों का इलाज चल रहा है।

इस बीमारी से आज 4445 लोग निजात पाकर अपने घर रवाना हो गये है। आज संक्रमण दर 17़ 4 प्रतिशत आंका गया। राज्य में अब तक 6334 लोग जान गंवा चुके है।

राज्य के इंदौर जिले में अन्य दिनों की तरह ही आज भी सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले है। यहां 1706 लोगों में संक्रमण के संक्रमण मिले है। वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1561 लोगों में कोरोना संक्रमण पाये गये। इसके अलावा ग्वालियर जिले में 987, जबलपुर जिले में 825, उज्जैन जिले में 308, रतलाम जिले में 379, रीवा जिले में 313, दमोह में 220, सतना में 248, शिवपुरी में 252, नरसिंहपुर में 237, सीहोर में 204, अनूपपुर में 236, सीधी में 207 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। राज्य के बाकी जिलों में भी 26 से 200 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।

मध्यप्रदेश में अब तक 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग दस हजार नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगायी जा चुकी है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 62 लाख 61 हजार से अधिक नागरिकों को पहला डोज और सात लाख उन्पचास हजार से अधिक नागरिकों को दूसरा डोज भी दिया जा चुका है।

मध्यप्रदेश में कम हो रही कोरोना पॉजिटिविटी रेट: सारंग

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण से सुधरते हालातों पर बोलते हुए कहा कि यह संतोष भरी खबर है कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है। लेकिन संक्रमण की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा।

श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना लागू की गई है। इस योजना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों का निःशुल्क कोविड उपचार किया जायेगा। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना की समीक्षा खुद मुख्यमंत्री कर रहे हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …