मध्यप्रदेश में गुरुवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,37,406 और मृतकों की संख्या 6160 हुई, 24 घंटे में 86 की मौत, 12 हजार से अधिक मिले संक्रमित attacknews.in

भोपाल, 06 मई । मध्यप्रदेश में आज 12 हजार से अधिक से लोग कोरोना संक्रमित मिले है।इस संक्रमित बीमारी ने आज 86 लोगों की जान ले ली।आज भी इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में जांचे गये 68102 सैंपल रिपोर्ट में 12,421 लोग कोरोना पॉजिटित मिले हैं।

अब तक इस महामारी से राज्य भर में 6,37,406 लोग संक्रमित हो चुके हैं।हलाकि इनमें से 5,42,62 लोग ठीकर होकर घर पहुंच चुके है।

वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 88814 है।इन सभी सक्रिय मरीजों का उपचार प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

इस बीमारी से आज 12,065 लोग निजात पाकर अपने घर रवाना हो गये है।

आज संक्रमण दर 18़ 2 प्रतिशत आंका गया।

राज्य में अब तक 6160 लोगों की मौत हो चुकी।

राज्य के इंदौर जिले में आज 1792 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले है।वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1584 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।

इसके अलावा ग्वालियर जिले में 1020, जबलपुर जिले में 870, उज्जैन जिले में 410, रतलाम जिले में 385, रीवा जिले में 301, धार में 248, अनूपपुर जिले में 220, सतना में 226, शिवपुरी में 403 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।

राज्य के बाकी जिलों में भी 28 से 200 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।