भोपाल, 10 मई । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के नौ हजार से अधिक नये मामले सामने आये है।वहीं इस महामारी ने आज 81 लोगों की जान ले ली।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज राज्य भर में कोरोना संक्रमण के 61530 जांच रिपोर्ट में 9,715 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।जांच सैंपल रिपोर्ट में 51,815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रहे तथा 261 सैंपल रिजेक्ट हुए है।
इस तरह पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) आज 16़ 9 प्रतिशत से घटकर 15़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी।
संक्रमण की इस बीमारी से राज्य भर में 7324 लोग स्वस्थ होकर घर रवाना हो गये।वहीं 1,11223 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस महामारी से राज्य भर में 6, 81, 478 लोग संक्रमित हुए है।हालाकि इनमें से अब 5,63754 लोग ठीक हो चुके है।
वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक प्रदेश भर में 6501 लोगों की जान चली गयी है।
राज्य के 52 जिलों में से सबसे ज्यादा कोरोना मरीज आज भी इंदौर में मिले है।इंदौर जिले में आज 1627 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये।वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल जिले में 1498 लोग कोरोना की चपेट में आये है।
इसके अलावा ग्वालियर में 695, जबलपुर में 540, उज्जैन में 281, रतलाम में 360, रीवा में 263, सागर में 155, खरगोन में 157, धार में 155, शिवपुरी जिले में 253 नये कोरोना मरीज मिले है।
बाकी अन्य जिलों में भी 18 से लेकर 180 के बीच कोरोना संक्रमित मिले है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा-शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है।
श्री चौहान ने आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप के सदस्यों से चर्चा की तथा प्रदेश के जिलों में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के प्रतिदिन नए प्रकरण 10 हजार के नीचे आ गए हैं। प्रदेश में आज के नए प्रकरण 9,715 है, कोरोना वृद्धि दर 1.8 फीसदी है तथा पॉजिटिविटी रेट 15.8 फीसदी हो गई है। साप्ताहिक वृद्धि दर में भी कमी आयी है, यह 17.8 फीसदी हो गई है। आज कोरोना के 7,324 मरीज स्वस्थ होकर घर गए हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 01 लाख 11 हजार 223 है।