भोपाल, 28 अगस्त ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 1252 नए मरीज मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59433 हो गयी। राज्य भर में इस महामारी के कारण अब तक 1323 लोगों की मौत हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 25853 सैंपल की जांच में 1252 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर राज्य भर में अब तक 59433 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। आज इस बीमारी से 17 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण से 1323 लोग जान गवां चुके है। वहीं अब तक मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 45396 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घर जा चुके है। वर्तमान में 12714 मरीजों का उपचार प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों चल रहा है।
इंदौर में कोविड 19 के रोगी बारह हजार दो सौ पार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 198 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 12229 जा पहुंची है। उधर चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या भी 379 तक का पहुंची है। राहत की खबर है कि अब तक 8610 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 205015 सेम्पल जांचे गये हैं, जिसमें कल जांचे 2783 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 198 संक्रमित पाये जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 12229 तक जा पहुंची है। साथ ही कल चार रोगियों की आधिकारिक मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 379 रोगियों की आधिकारिक मौत दर्ज की गयी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 8610 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 3240 है। उधर संस्थागत कवारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6067 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।
भोपाल में मिले 190 नए मरीज, कुल संख्या दस हजार के ऊपर
भोपाल में आज कोरोना वायरस के 190 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर दस हजार के पार पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक प्राप्त जांच रिपोर्ट में 190 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10140 तक पहुंच गयी। इनमें 8170 से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 1183 से अधिक एक्टिव मरीज का अस्पतालों में, 165 मरीज होम आइसोलेशन में तथा 121 से अधिक मरीजों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज चल रहा है।
इस वैश्विक महामारी से अब तक 269 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
कोविड सेंटर से छात्र ने दी परीक्षा
रायसेन जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती हुए एक युवक ने अपनी से बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा कोविड सेंटर से ही दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंडीदीप निवासी एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला मुख्यालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। इस बीच कल उसकी बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षा थी, जिसे देखते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा उसे कोविड सेंटर से ही परीक्षा में शामिल किया गया, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एहतियातन सभी जरूरी इंतजाम किए गए थे।
इंदौर में 7.72 फीसदी लोगों में विकसित हो चुके हैं कोरोना के ‘एंटीबॉडी’
मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के मद्देनजर किए गए ‘सीरो सर्वे’ में 7.72 फीसदी नागरिकों में कोरोना के ‘एंटीबॉडी’ पाए जाने की जानकारी प्रशासन द्वारा दी गयी है।
संभागायुक्त पवन शर्मा ने आज यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में बताया कि बीते 11 अगस्त से शहर में ‘सीरो सर्वे’ का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य कोविड-19 के हॉट स्पॉट रूप में उभरे इंदौर में सामुदायिक प्रसार और नागरिकों में कोरोना के ‘एंटीबॉडी’ विकसित होने की मौजूदा स्थिति को जानना था।
सिवनी में मिले 9 कोरोना पॉजिटिव
सिवनी जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने बाद संक्रमितों को संख्या 231 तक पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के सी मेश्राम ने आज बताया गया कि कल रात प्राप्त रिपोर्ट में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 231 तक पहुंच गयी है। इसमें 152 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना के 74 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं।
कोरोना से आठनेर सीएमओ की मौत
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी शेख अख्तर की कोरोना के कारण आज नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
नगर परिषद आठनेर के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी रमन बागड़े ने बताया कि सीएमओ शेख अख्तर (58) की 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बेहतर उपचार के लिए नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था। आज उनके पुत्र ने जानकारी दी कि अपरान्ह करीब 3.30 बजे निधन हो गया।
सीहोर जिले में मिले कोरोना के नौ नये मरीज
सीहोर जिले में आज नौ और कोराेना संक्रमित मरीज मिले है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज 9 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। यहां अब तक 618 कोरोना पॉजिटिव मिले है। इस महामारी से अब तक 451 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। वहीं जिले में 149 लोगों का उपचार चल रहा है। इस बीमारी से अब तक 18 व्यक्तियों की मौत हो गई है।