भोपाल, 25 अगस्त । मध्यप्रदेश में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के बीच आज 1374 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और इन्हें मिलाकर अब इनकी कुल संख्या 55695 हो गयी है। इसमें से 42247 मरीज विभिन्न अस्पतालों से ठीक होकर घर पहुंच गये है। राज्य में इस महामारी से आज 19 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 1263 पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 21475 सैंपल की जांच में 1374 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन मरीजों को मिलाकर प्रदेश भर में अब तक 55695 मरीज मिले हैं। राहत की खबर यह है कि अभी तक मिले मरीजों में से 42247 लोग विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। इस वैश्विक महामारी के कारण प्रदेश भर में अब तक 1263 लोगों की जान जा चुकी है।
छिंदवाड़ा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 18 नए मरीज मिले
छिंदवाड़ा जिले में एक मरीज की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी, तो वहीं 18 नए संक्रमित सामने आए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में भर्ती सौसर निवासी कोरोना संक्रमित की कल रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं, 18 कोरोना संक्रमित क्रमश: छिंदवाड़ा 7, चौरई 4, सौसर के 3, पांढुर्णा के 2 तथा तामिया एवं बिछुआ के 1-1 मरीज हैं। जिला अस्पताल में 116 कोरोना संक्रमितो का उपचार चल रहा है।
कटनी में मिले कोरोना के 13 नए मरीज
कटनी जिले में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक अधिकारी और उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात अाई जांच रिपोर्ट में 13 नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक अधिकारी और उनकी पत्नी भी शामिल हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसे मिलाकर कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 417 तक पहुंच गयी, जिसमें से अब तक 321 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 8 लोगो की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी है। वर्तमान जिले में एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या 88 है।
इंदौर में ‘कोविड 19’ के सर्वाधिक 265 मामले, चार की मौत
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के सर्वाधिक 265 मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11673 तक जा पहुंची है। वहीं, चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 368 रोगियों की मृत्यु आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 198865 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। इनमें कल जांचे गये 3354 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 265 संक्रमित रोगियों के सामने आने के यहां संक्रमितों की संख्या 11673 तक जा पहुंची है। वहीं, कल चार की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 264 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी।
उधर, राहत की खबर है कि अब तक कुल 8088 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3217 है। वहीं, संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक कुल 6018 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।
झाबुआ जिले में कोरोना का आंकडा 500 के पार
आदिवासी बहुय झाबुआ जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पांच सौ के पार हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले मेें आज 27 नये कोरोना के मरीज निकलें। इन्हें मिलाकर अब तक 546 कोरोना संक्रमित पाए गये है। जबकि इनमें से 265 मरीज ठीक हो चुके है। जिले में आज दिनांक तक कुल 6 लोग मृत हुए है। वहीं जिले में 392 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
शिवपुरी जिले में मिले 44 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 44 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में आज 44 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 839 पहुंच गयी है। इन मरीजों में से 540 मरीज ठीक हो चुके है और 293 मरीजों का उपचार अभी भी चल रहा है। इस महामारी से जिले में छह मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर में गिरावट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना के उपचार की अच्छी व्यवस्था के चलते कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है, वहीं मृत्यु दर में गिरावट आ रही है। प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 75.8 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर घटकर 2.29 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शासकीय एवं अनुबंधित निजी चिकित्सालय में की गई है।
श्री चौहान आज मंत्रालय में वी.सी. के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे।