Home / चिकित्सा/मेडिकल/ medical / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,414, हुई, मृतक संख्या 1,081 पर पहुंची,24 घंटे में मिले 796 कोरोना पाॅजिटिव attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,414, हुई, मृतक संख्या 1,081 पर पहुंची,24 घंटे में मिले 796 कोरोना पाॅजिटिव attacknews.in

भोपाल, 14 अगस्त ।मध्यप्रदेश में आज 796 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं। इन मरीजों को मिलाकर राज्य में अब तक 43414 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गये। हालाकि इनमें से 32405 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके है। इस महामारी के चलते प्रदेश में अब तक 1081 लोगों की जान जा चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 20126 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 796 कोरोना पॉजिटिव पाए गये है। इन मरीजों को मिलाकर राज्य में अब इनकी संख्या 43414 हो चुकी है। इनमें से 32405 मरीज कोरोना की जंग जीतकर अपने घर चले गये हैं। जबकि वर्तमान में 9928 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में 1081 लोग अपनी जान गवां चुके है

इंदौर में कोरोना के 157 नए मामले, कुल संख्या 9414 तक पहुंची

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 157 नये मामले आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 9414 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 6191 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि जांचे गये 3413 सैम्पलों में 157 संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कुल 168698 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं जिनमें 9414 संक्रमित पाये गये हैं, जबकि कल एक की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 341 तक जा पहुंची है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 6191 संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 2882 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 5727 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छोड़ा जा चुका है।

बैतूल जिले में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव, 270 स्वस्थ हुए

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आज तीन कोराना संक्रमित मरीज पाए गए है। इसे मिलाकर संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 337 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में अभी तक 270 मरीज स्वस्थ हुए है। शेष संक्रमित 62 मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 492 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में कोरोना वायरस से अभी तक पॉच लोग अपनी जान गवा चुके है।

अंतिम संस्कार में अधिक लोग शामिल होने पर ढाई दर्जन पर मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में अंतिम संस्कार में निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर जिले के डूंडासिवनी थाना में ढाई दर्जन से अधिक व्यक्यिों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया के अनुसार जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के द्वारा कोविड 19 के नियमों का पालन ना करते हुए ’अंतिम संस्कार और जनाजा में अधिक लोगों के शामिल होना प्रशासन द्वारा लगाए गए कैमरों में रिकार्ड हुआ, जहां कैमरे में कैद हुए फोटों के आधार पर निर्धारित संख्या से ज्यादा लोगों के अंतिम संस्कार मेें शामिल होने पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए है।

सीहोर जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच आज 21 कोरोना संक्रमित पाए गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार आज 21 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 136 है। इछावर निवासी 83 वर्षीय की भोपाल में उपचार के दौरान बीती रात मत्यु हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या अब 15 हो गई है।

अशोकनगर में जिला अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित कैदी

अशोकनगर में आज जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से एक विचाराधीन कैदी के फरार हो गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार चोरी के आरोप में जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदी सत्यनारायण को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 10 अगस्त को जिला अस्पताल के कोविड़ वार्ड में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे वह फरार हो गया।

हरदा में 26 नए कोरोना संक्रमित

हरदा जिले में आज 26 नए कोरोना संक्रमित मिले है।
जिले में वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 41 है। जबकि 211 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं वही 6 लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

शिवपुरी में 40 कोरोना मरीज मिले

शिवपुरी जिले में आज 40 मरीज पाए गये।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट में 40 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 422 हो गई है। इनमें से 352 मरीज ठीक हो चुके है। एक्टिव केस की संख्या 173 है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …

शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में मंत्रि-परिषद के साथ”मध्यप्रदेश विकास के रोड मैप और कोरोना की चुनौती” पर गहन विचार-मंथन करके कहा:मैं या तुम नहीं हम मिलकर बनायेंगे प्रदेश का इतिहास,1 जुलाई से वैक्सीनेशन का महाअभियान attacknews.in

सीहोर, 14 जून । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण …