मध्यप्रदेश में कोरोना के 203 नए मामले, चार की मौत
भोपाल, 15 फरवरी । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आने के साथ ही चार नए मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, 18623 नए लोगों का आज टीकाकरण किया गया, जिसके बाद अब तक प्रदेश में 5,72,449 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 13,374 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 203 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमण की दर 1़ 5 प्रतिशत रही। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,849 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, चार नए मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3838 लोगों की इस बीमारी से जान चली गयी है।
इसी प्रकार 194 नए लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 2,52,164 मरीजों कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 1847 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच सबसे अधिक नए मामले इंदौर में आए, जहां 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। इसके अलावा 40 नए मरीज राजधानी भोपाल में मिले। इसी प्रकार जबलपुर में 9, सागर में 7, उज्जैन में 6, बैतूल में 7 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, रीवा, शिवपुरी, विदिशा, मुरैना, बालाघाट, नीमच, शहड़ोल, देवास, बड़वानी सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।