Home / medical/ medicine/ hospital/ health / मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना के 731 नए मरीज, नौ की मृत्यु के मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 हजार 627 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना के 731 नए मरीज, नौ की मृत्यु के मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 43 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 हजार 627 हुई attacknews.in

भोपाल, 02 जनवरी । मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी के बीच अाज 731 नए मामले सामने आए और नौ संक्रमितों की मृत्यु हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26,144 सैंपल की जांच में 731 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी और संक्रमण दर 2़ 7 दर्ज की गयी। इसके साथ ही राज्य में अब तक 2,43,302 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 2,30,586 स्वस्थ हो चुके हैं। आज स्वस्थ होने वालों की संख्या 855 रही।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………55320…880….51605
भोपाल…….39601…581…37022
ग्वालियर….15963….204..15464
जबलपुर…..15562…242..14885
खरगौन…….5120…93…4846
सागर………5056….148….4737
उज्जैन…….4682……102…4349
रतलाम……4433……78….4116
रीवा………..3874….33…..3711
धार………..3871……57….3739
होशंगाबाद…3613…..60….3486
विदिशा……3513….63….3337
शिवपुरी……3512…..29….3426
नरसिंहपुर…3427…. 28….3333
सतना……..3302….41….3171
बैतुल………3233….70….3059
मुरैना………3205….27….3156
बालाधाट…..3036…14….2936
नीमच……..2941….37….2796
शहडोल…..2924….30….2832
देवास……..2777….26….2679
बडवानी….2742….25….2618
मंदसौर…..2697…..33….2508
छिदंवाडा….2683….42…2581
सीहोर…….2679…..48….2542
दमोह……..2653…..76…2422
झाबुआ……2390…..27….2261
रायसेन……2363…..45….2253
राजगढ……2291…..59…2117
खंडवा……2245…..63….2145
कटनी …….2153….17….2082
हरदा………2037….35…1965
छतरपुर……2032….32….1950
अनुपपुर…..2013…..14….1972
सीधी………1945….13…..1888
सिंगरौली…..1864…26….1799
दतिया……..1828…20….1767
शाजापुर……1705….22…1618
सिवनी……..1492….10…1453
भिंड……….1466….10….1435
गुना……….1461…..26….1383
श्योपुर………1409…14….1357
टीकमगढ़…..1265…27…..1207
अलीराजपुर…1253…13…..1218
उमरिया………1242…16…1195
मंडला……….1196….10…1158
अशोकनगर….1095…17…1041
पन्ना…………1054…4……990
डिण्डोरी………951…..1…..945
बुरहानपुर…….846…..27…815
निवाडी……….652….2……615
आगर मालवा..635….10…..606

योग…….243302…3627…230586

नीमच जिले में छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले

नीमच जिले में छह व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 2827 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से अब तक 2659 स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 39 मरीजों की मौत हुयी है और लगभग 130 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

दमोह में कोरोना के 4 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के चार नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2678 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में जिले में चार नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 114 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं कुल 2396 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष 168 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

उज्जैन में मिले कोरोना के 14 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4882 हो गयी है, जिनमें से 4549 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 446 सैंपल की जांच में 14 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या 101 तक पहुंच गयी है और 231 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

इंदौर में कोरोना के 5.13 फीसदी सक्रिय मामले

इंदौर में कोरोना की संक्रमण दर 8.27 फीसदी हैं, जबकि मृत्युदर 1.59 प्रतिशत हैं। यहां रिकवरी रेट 93.28 हैं और 5.13 फीसदी सक्रिय मामले हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गड़रिया ने बताया कि अब तक जिले में कुल 668894 संदेहियों की कोविड़-19 की जांच की गई हैं जो जिले की कुल आबादी लगभग बत्तीस लाख का 20 फीसदी से ज्यादा हैं। इस प्रकार जिले के हर पांचवे नागरिक की कोरोना जांच हम कर चुके हैं। जांचे गए सेम्पल में 55320 संक्रमित सामने आए हैं, जो जांचे गए सैम्पलों का 8.29 फीसदी हैं। इन्ही संक्रमितों में से 1.29 की मृत्युदर से अबतक 880 संक्रमित उपचार के दौरान दम तोड़ चुके हैं। यहां 93 फीसदी से ज्यादा की दर से 5160 उपचाररत संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया हैं। महज 5.12 फीसदी यानी 2835 सक्रिय मामले शेष हैं, जिनका उपचार जारी हैं। जिले में कल 183 नए मामले सामने आए हैं, जबकि तीन की उपचार के दौरान मौत हुई है। उपचाररत 251 संक्रमित स्वस्थ होकर कल अपने घर को रवाना हुए हैं।

शिवपुरी में कोरोना के 22 नए मामले

शिवपुरी में आज 22 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3815 हो गयी है

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज शाम कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 3715 मरीज ठीक हो चुके हैं। 29 मौतें हो चुकी हैं ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …