भोपाल, 28 दिसंबर । मध्यप्रदेश के कोरोना वायरस की घटती संख्या के बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 876 नए मामले सामने आए, तो वहीं 9 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 26,180 सेंपल जांचे गए, जिसमें कोरोना के 876 नए मामले सामने आए। प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर 3़ 3 प्रतिशत पर पहुंच गयी। इसके साथ की कुल संक्रमितों की संख्या अब 2,39,228 हो गयी है। प्रदेश में 9 नए मरीजों की मृत्यु हो गयी, जिसमें इंदाैर में चार, भोपाल में दो और धार, गुना और विदिशा के एक-एक मरीज शामिल हैं। इसी के साथ ही प्रदेश भर में अब तक इस वैश्विक महामारी से 3572 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इंदौर में कोरोना से 4 की मौत, 293 नए मामले, 3227 सक्रिय केस
इंदौर जिले में चार कोरोना संक्रमितों की मौत होने के साथ 293 नए मामले सामने आए हैं जबकि 462 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिये जाने के बाद सक्रिय मामले 3227 रह गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 645947 कोरोना संदेहियों की जांच की गई हैं, जिसमें 54203 संक्रमित मिले हैं। उपचार के दौरान 863 रोगियों की मौत हो चुकी है जबकि 50113 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी अनुसार यहां प्रतिदिन औसतन 5000 संदेहियों के सेम्पल विभिन्न 50 जांच केंद्रों पर लिए जा रहे हैं। जांचे गए सेम्पल में संक्रमितों की दर 8 फीसदी से ज्यादा हैं। वर्तमान मृत्युदर 1.59 प्रतिशत हैं। संक्रमितों में 92 फीसदी से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।
दमोह में मिले कोरोना के 13 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2640 हो गई है। इसमें 8 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 13 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 113 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2366 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 161 है।
उज्जैन में मिले कोरोना के 13 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण (कोविड़-19) के 13 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4783 हो गई जबकि 4467 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्राप्त 590 सैंपल में 13 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिले हैं। इसमें उज्जैन शहर के 10 और तराना, बडनगर तहसील एवं नागदा कस्बे का एक-एक मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 4783 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई और 215 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 53 हजार 75 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
यूके से आई महिला मिली कोरोना पाॅजीटिव
यूनाईटेड किंगडम से वापस मध्यप्रदेश के जबलपुर लौटी एक महिला कोरोना पाॅजीटिव पाई गयी है। यूके में कोरोना वायरस के स्टेन-2 फैलने के कारण महिला को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज के एक अलग वार्ड में रखा गया है।
जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने आज बताया कि यूनाइटेड किंगडम से जबलपुर लौटी एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। महिला को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज के अलग वार्ड में रखा गया है। महिला का स्वास्थ ठीक है और प्रोटोकाॅल के तहत कार्यवाही जारी है। सीएचएमओं डाॅ रत्नेश कुररिया ने बताया कि 52 साल की महिला 12 दिसंबर को यूके से लौटी थी, जिसकी कोरोना रिपोर्ट रविवार को पाॅजीटिव आयी है।