भोपाल, 21 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1035 नए मामले सामने आने के साथ ही 9 मरीजों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 26451 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए। इसी के साथ ही संक्रमण की दर 3़ 9 प्रतिशत रही।
राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,32,319 तक पहुंच गयी है। वहीं, 9 मरीजों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है। अब तक 3490 मरीज इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।
हरदा में दो सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं।
हरदा जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 324 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें दो सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 322 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है।
सीहोर में 12व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 12 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसमें सीहोर नगर से तीन मरीज और बाकी जिले के ग्रामीण अंचलों के मरीज हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 12 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 111 है। कल 04 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 2408 है जबकि 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। जिले में 411 सैम्पल लिए गए है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2567 है। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 52363 हैं जिनमें से 49302 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दमोह में मिले कोरोना के 5 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 5 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2649 हो गई है। इनमें 3 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 5 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 113 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2197 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 339 एक्टिव मरीज हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के 51949 मामले, 840 मौत, 4078 सक्रिय मामले
इंदौर जिले में अब तक कोरोना के 51949 मामले में प्रकाश में आने के साथ कुल 840 संक्रमित की उपचार के दौरान मौत दर्ज की गई हैं, जबकि यहां 4078 सक्रिय मामलें हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यहां अब तक कूल 613862 संदेहियों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं। कल जांचे गए 4949 सेम्पल में 386 संक्रमित सामने आए हैं। कल उपचार के दौरान 3 रोगियों की मौत दर्ज की गई हैं। कल 453 रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के साथ अब तक 51949 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 50 फीसदी से ज्यादा रोगी गैर लक्षण वाले संक्रमित हैं। जिनका उपचार होम आइसोलेशन में जारी हैं। जिले के हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं।
उज्जैन में मिले कोरोना के 15 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 15 नए मामले सामने आने के बाद काेरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4660 हो गई है, जबकि 4334 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 727 प्राप्त सैंपल में से 15 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से उज्जैन शहर के 09 और नागदा कस्बे के चार एवं तराना तहसील के 02 मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 4660 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई और 225 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 49 हजार 564 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
शिवपुरी में कोरोना के पांच नए मामले
शिवपुरी में आज 5 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 3717 हो गई है तथा अभी तक 3611 ठीक हो चुके हैं और 28 मौतें हो चुकी हैं। वर्तमान में 78 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।