मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात कोरोना के 1085 नए मामले, 15 की मौत के साथ संक्रमितों की संख्या 2 लाख 30 हजार के पार और मृतकों की संख्या 3,468 पर पहुंची attacknews.in

भोपाल, 19 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1085 नए मामले सामने आने के साथ ही 15 नए मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी है।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 27523 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1085 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव प्राप्त हुयी। इसी के साथ ही प्रदेश में कोरोना की संक्रमण दर 3़ 9 प्रतिशत रही।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 230215 तक पहुंच गयी है। वहीं 15 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद अब तक कुल 3468 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

दमोह में मिले कोरोना के 10 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2637 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 10 नए मरीज मिले हैं। इसमें 9 पुरूष और एक महिला मरीज है। अभी तक जिले में 113 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 2193 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जिले में कोरोना एक्टिव केस 331 हैं।

इंदौर में कोरोना से 5 की मौत, 405 नए मामले

इंदौर जिले में उपचार के दौरान पांच कोरोना संक्रमितों की मौत होने के साथ 405 नए मामले सामने आए हैं।

जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कल 499 संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ करार दिया गए हैं। इसके बाद यहां एक्टिव केस की संख्या घटकर 4188 रह गई हैं। जिले में अब तक किये गए 603952 संदेहियों की जांचों में 51168 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से उपचार के दौरान 835 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 46146 संक्रमित अब तक उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 15 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) के 15 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 4628 के पार हो गई जबकि 4298 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 672 प्राप्त सैंपल में से 15 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। ये सभी उज्जैन शहर के है। जिले में अभी तक 4628 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई। अभी 237 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 48 हजार 137 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

शिवपुरी में कोरोना 7 नए मरीज

शिवपुरी में आज 7 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें एक रिपोर्ट दूसरे राज्य के मरीज की शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज शाम कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3701 हो गई है। अभी तक 3599 मरीज ठीक हो चुके हैं और 28 मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 74 हैं।