भोपाल, 13 दिसंबर ।मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आने के साथ ही 13 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गयी।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27,331 सैंपल की जांच में 1181 नए संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 4़ 3 दर्ज की गयी।
राज्य में अब तक कुल 2,23,578 मरीज मिले हैं। आज 1278 मरीज स्वस्थ हुए और अब तक कुल 2,07,337 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं। तेरह लोगों की मृत्यु के बाद अब तक कोरोना के कारण 3404 लोगों को जान गंवाना पड़ी है।
इंदौर जिले में कोरोना के 427 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के 427 नए मामले मिलने के साथ चार रोगियों की उपचार के दौरान मौत हो गयी।इसके अलावा कल ही 610 संक्रमितों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस की संख्या घटकर 4592 पर आ गयी है।
दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2588 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि कल जिले में सात नए मरीज मिले हैं, जबकि अब तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमित 2180 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 298 एक्टिव मरीज हैं।
उज्जैन में मिले कोरोना के 14 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 4500 के पार हो गयी है, जबकि इनमें से 4176 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 495 सैंपल की जांच में से 22 कोरोना संक्रमित पाए गए। अब तक 4514 पॉजिटिव मिले हैं। मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 238 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।