Home / Fashion / Health & Fitness / मध्यप्रदेश में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 18 हजार 574 हुई और मृतकों की संख्या 3 हजार 366 पर पहुंची attacknews.in

मध्यप्रदेश में बुधवार देर रात कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 18 हजार 574 हुई और मृतकों की संख्या 3 हजार 366 पर पहुंची attacknews.in

भोपाल, 09 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1272 नए मामले सामने आने के साथ ही 8 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवां दिए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29497 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1272 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 218574 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा 8 नए मरीजों की इस बीमारी से आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए गए जाने के साथ अब तक कुल 3366 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।

इंदौर में कोरोना से 4 की मौत, 495 नए संक्रमित

इंदौर जिले में कोरोना के कारण चार लोगों की उपचार के दौरान मौत दर्ज किए जाने के साथ 495 नए संक्रमित सामने आए है। एक्टिव केस की संख्या 5168 हो गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कल 495 नए मामले सामने आए। अब तक जांचे गए 5,54,448 सैंपल की जांच में 46971 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से 796 संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, जबकि 41007 रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में तेजी से फेल रहे संक्रमण की रोकथाम के फिलहाल प्रतिदिन 5 हजार से ज्यादा सैंपल जांचे जा रहे हैं।

उज्जैन में कोरोना के 23 नए मामले

उज्जैन जिले में मंगलवार देर रात तक कोरोना वायरस के 23 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 4453 हो गयी है, जबकि इनमें से 4076 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 702 सैंपल की जांच में 23 कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से उज्जैन शहर के 17 और नागदा कस्बे के तीन, महिदपुर तहसील के दो और बड़नगर तहसील का एक मरीज शामिल है। मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गयी है और 278 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

दमोह में कोरोना के 12 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2564 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कल रात बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 12 नए मरीज मिले हैं। जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। राहत की बात है कि 2149 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और शेष लगभग 305 मरीजों का इलाज चल रहा है।

शिवपुरी में कोरोना के 20 नए मरीज

शिवपुरी में आज 20 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3621 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 3381 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 213 एक्टिव केस है तथा 27 मौतें हो चुकी हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …