Home / Fashion / Health & Fitness / मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात 1352 नए मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 3,326 हुई,सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए attacknews.in

मध्यप्रदेश में शनिवार देर रात 1352 नए मामले आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.13 लाख के पार हुई और मृतकों की संख्या 3,326 हुई,सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए attacknews.in

भोपाल, 05 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के 1352 नए मामले सामने आए, तो वहीं 1449 नए मरीज स्वस्थ हो गए। इस बीच सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29952 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1352 नए मरीज सामने आए। इस बीच इंदौर में 546 और भोपाल में 324 नए मामले सामने आने, जो प्रदेश के अन्य जिले के मुकाबले सबसे अधिक हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 213050 तक पहुंच गया है।

वहीं कुल सेंपलों की जांच में पाॅजीटिव प्रकरण का प्रतिश 4.5 रहा है। इसके अलावा 1449 नए मरीजों के स्वस्थ होने जाने के बाद प्रदेश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 196192 तक पहुंच गयी है। वर्तमान में प्रदेश में 13532 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।

इसी प्रकार 12 नए मरीजों की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 3326 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल और इंदौर के अलावा प्रदेश के अन्य सभी 52 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर शनिवार की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 05 दिसंबर, शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………44918….779..39197
भोपाल…….33569…527…29965
ग्वालियर….14850…186…14057
जबलपुर…..14421…226..13694
खरगौन…….4474….80…4286
सागर………4458….144….4107
उज्जैन…….4168……100…3786
रतलाम……3664……71….3275
धार………..3430……52….3242
रीवा………..3332….32…..3164
होशंगाबाद…3306…..56….3189
शिवपुरी……3294…..27….3153
नरसिंहपुर…3270…. 27….3183
मुरैना………3113….25….3024
बैतुल………2993….66….2781
विदिशा……2984….55….2758
सतना……..2853….40….2706
शहडोल…..2806….30….2694
बालाधाट…..2696…11….2528
नीमच……..2690….36….2551
छिदंवाडा….2532….39…2436
दमोह……..2440…..72…2231
सीहोर…….2431…..48….2264
बडवानी….2430….21….2283
देवास……..2421….26….2312
मंदसौर…..2364…..27…2256
रायसेन……2190…..41..2014
राजगढ……2079…..57…1894
खंडवा……2060…..57….1928
झाबुआ……2021…..24…1877
कटनी …….1949….16….1893
अनुपपुर…..1932…..14….1889
हरदा………1877….30…..1786
छतरपुर……1830….31….1756
सीधी………1758….12…..1639
सिंगरौली…..1687…25….1588
दतिया……..1673…20….1568
शाजापुर……1548….22…1460
सिवनी……..1385….10…1326
भिंड…………1383….9…1335
गुना…………1264…21….1120
श्योपुर………1259…11…1199
टीकमगढ़…..1148…27….1087
उमरिया………1134…16..1085
अलीराजपुर…1133..13….1102
मंडला……….1103….9….1076
अशोकनगर…..953…16…..865
पन्ना…………..931….3…..881
डिण्डोरी………898…..1……862
बुरहानपुर…….822…..26….783
आगर मालवा..573….10…..539
निवाडी……….553….2……536

योग…….213050…3326…196192

शिवपुरी में मिले 18 काेरोना संक्रमित

शिवपुरी में पिछले 24 घंटों में 18 लोगों की कोरोना मरीज पॉजिटिव मिली है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने आज बताया कि कल भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन आदि संविदा कर्मचारियों के समर्थन में शिवपुरी के संविदा कर्मचारियों के हडताल पर जाने के बाद कोरोना जांच का काम कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ। इसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था करके स्वास्थ विभाग के अन्य कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट के कार्य में लगाया गया। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 380 से अधिक सैंपल लिए गए, जिसमें 18 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

दमोह में मिला एक कोरोना पॉजिटिव

दमोह जिले में एक कोरोना मरीज मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 2538 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में मात्र एक ही मरीज मिला है। कोरोना पीड़ित एक 15 वर्षीय एक गरीब बालिका है। जिले में अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। यहॉं अभी तक 2136 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 292 है।

इंदौर में कोरोना से 8 की मौत, 546 नए मामले, एक्टिव केस 4900 के पार

कोरोना संक्रमण से प्रभावित मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घन्टे में उपचार के दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 546 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के साथ यहां कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 4,942 के रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंची है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल जांचें गए कोविड-19 के 5164 सेम्पल में से 546 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिले में अब तक जांचे गए कुल 533292 सेम्पल में 44918 संक्रमित सामने आए हैे। कोरोना संक्रमितों में से 39197 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कुल 779 की मौत दर्ज की जा चुकी है। शेष का उपचार जारी है। जिले में वर्तमान में 6000 हजार से ज्यादा बिस्तर विभिन्न अस्पतालों में कोरोना रोगियों की लिए आरक्षित है। जिले में कल 2394 रैपिड एंटीजन टेस्ट के तथा 2770 सेंपल अरटीपीसीआर टेस्ट के एकत्रित किये गए हैं।

उज्जैन में मिले कोरोना के 31 नए मामले

उज्जैन जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 31 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4367 हो गई है जबकि 3986 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1032 प्राप्त सैंपल में से 31 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। नए मिले कोरोना पीड़ितों में से 26 उज्जैन शहर के और पांच नागदा कस्बे के निवासी हैं। जिले में अभी तक कुल 4367 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई और 282 मरीजों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 39 हजार 539 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

भोपाल में कोरोना के 324 नए मरीज, एक्टिव केस 3000 के पार

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 324 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या तीन हजार के पार हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार कल रात 3106 सैंपल की जांच में 324 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही अब तक जिले में 33,569 संक्रमित मिल चुके हैं। हालाकि कल ही 320 मरीज स्वस्थ हुए और कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 29,965 हो गयी है।

राज्य में कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर तैयारियाँ निरंतर जारी है: चौधरी

मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की तैयारियाँ सतत रूप से निरंतर जारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ चौधरी टीकाकरण की तैयारियों की साप्ताहिक समीक्षा भी कर रहे हैं। कोविड-19 के टीके के उपलब्ध होने के साथ ही टीकाकरण अभियान को निर्वाध रूप से संचालित किया जा सके। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की वृहद कार्य-योजना को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में गठित राज्य संचालन समिति की प्रारंभिक बैठक हो चुकी है।

शिवपुरी में कोराेना के 77 नए मरीज

शिवपुरी में आज 77 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज रात कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3468 हो गई है। इसमें अभी तक 3332 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान 109 एक्टिव केस हैं।

सीहोर में कोरोना के 14 नए मामले

सीहोर जिले में 14 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में 14 नए कोरोना संक्रमित सामने आए है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2428 है। इसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 2261 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 119 है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …