भोपाल, 02 दिसंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के 1439 नए मामले सामने आने के साथ ही 1838 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29792 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1439 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है।
इसी के साथ ही कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पाॅजीटिव प्रकरणों को प्रतिशत 4.8 रही है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 208924 तक पहुंच गयी है।
वहीं, 1838 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 191618 मरीज मुक्त हो चुके हैं। वर्तमान में 14019 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इसके अलावा 17 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 3287 मरीज इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 595 नए मामले इंदौर में सामने आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 306, ग्वालियर में 73, जबलपुर में 32, उज्जैन में 26, खरगोन में 14, रतलाम में 26, होशंगाबाद में 18, बैतूल में 16, विदिशा में 19, सतना में 17, बालाघाट में 15, सीहोर में 15, देवास में 20, रायसेन में 19, सीधी में 12, धार में 12 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।
दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2516 हो गई है। इन 7 मरीजो में 6 पुरुष और 1 महिला शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 7 नए मरीज मिले हैं,जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2102 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 304 एक्टिव मरीज हैं ।
उज्जैन में मिले कोरोना के 26 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4300 हो गई है, जबकि 3896 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ने बताया कि पिछले 24 घंटे में जिले में 653 प्राप्त सैंपल में से 26 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 21 उज्जैन शहर के और नागदा कस्बे के 03, खाचरोद एवं बड़नगर तहसील का एक -एक मरीज शामिल हैं। जिले में अभी तक 4296 पॉजिटिव मिले हैं।
इंदौर जिले में 595 कोरोना के नए मामले, 4 की मौत
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना संक्रमण प्रभावित इंदौर जिले में पिछले 24 घन्टे में 595 नए मामले सामने आने के साथ यहां 4 रोगियों की मौत दर्ज की गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में जांचे गए 5274 सैम्पलों में रिकार्ड 595 नए संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार अब तक कुल जांचे गए 518563 संदेहियों के सैम्पलों में यहां कुल 43286 मामलें सामने आ चुके हैं। इनमें से 37963 संक्रमित उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। यहां संक्रमण से मरने वालों की दर्ज संख्या 767 तक जा पहुंची हैं। जिले में एक्टिव केस का भार 4556 तक जा पहुंचा है। प्रशासनिक अमला कोरोना रोकथाम में युद्ध स्तर पर डटा हुआ है।
हरदा में मिली 05 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 370 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 05 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 365 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। कल 192 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 36376 में से 35732 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 644 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 79 है, जबकि 1735 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।