भोपाल, 29 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित 1514 नए मरीज मिलने के बाद इस जानलेवा वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 2,04,745 हो गयी है। हालाकि आज 1508 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं और अब तक 1,86,521 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 31754 सैंपल की जांच में 1514 नए संक्रमित व्यक्ति मिले। तेरह संक्रमितों की जान भी चली गयी और अब तक 3250 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
वर्तमान में सक्रिय मामले 14974 हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 4674 हैं। इसके अलावा भोपाल जिले में 2836, ग्वालियर जिले में 838, जबलपुर में 698, खरगोन में 234 और सागर जिले में 302 हैं। रतलाम जिले में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 552 हो गयी है। सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
नए प्रकरण आज फिर सबसे अधिक इंदौर जिले में 536 सामने आए हैं। इसके अलावा भोपाल जिले में 339, ग्वालियर में 70, जबलपुर में 63, खरगोन में 31, सागर में 25, रतलाम में 26, विदिशा में 28, देवास में 28 और गुना जिले में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा कुल 13 मृत्यु में से सबसे अधिक चार मौत इंदौर जिले में दर्ज की गयी हैं। वहीं भोपाल में दो और ग्वालियर, जबलपुर, सीधी, रतलाम, बैतूल, गुना तथा खरगाेन में एक एक संक्रमित की जान नहीं बचायी जा सकी।
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले फिर से बढ़ने के कारण इस पर अंकुश लगानें के लिए जनजागरुकता पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को मॉस्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने, साबुन से बार बार हाथ धोने और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए बार बार कहा जा रहा है।
हरदा में 16 सेम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 305 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 16 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 289 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। शनिवार को 199 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 35324 में से 34687 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 637 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 99 है। अब तक जिले में 1686 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
उज्जैन में मिले कोरोना के 28 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4224 हो गई है, जबकि 3842 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 931 प्राप्त सैंपल में से 28 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से 23 उज्जैन शहर के और जिले के नागदा कस्बे के 5 लोग शामिल हैं। जिले में अभी तक 4224 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से जिले में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 99 हो गई है जबकि 283 कोरोन संक्रमितों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अभी तक एक लाख 34 हजार 967 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।
इंदौर में कोरोना से चार लोगों की मौत, 536 नए मामले
इंदौर जिले में कोरोना के चार रोगियों की मौत होने के साथ यहां 536 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शनिवार को 5044 सेम्पल जांचे गए, जिसमें 536 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी प्रकार अब तक जांचे गए कुल 503047 सैम्पलों में 41626 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमे से उपचार के बाद 36196 संक्रमित स्वस्थ हो अपने घर जा चुके हैं। अब तक कुल 756 रोगियों की उपचार के दौरान मौत हुई है। जिले में वर्तमान में 4674 संक्रमितों का यहां उपचार जारी है।
दमोह में मिले कोरोना के सात नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के सात नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 2489 हो गई। इन 7 मरीजों में 4 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताय कि पिछले 24 घंटों में जिले में कोरोना के सात नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2081 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 298 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं।
नीमच में 12 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
नीमच में पिछले 24 घंटों में विभिन्न लैब से 12 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें 7 मरीज नीमच, 4 मनासा और 1 जिले के ग्रामीण क्षेत्र का है।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में मिले 12 कोरोना संक्रमितों को मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2530 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1091, जावद के 545 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के, 166 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 2319 कोरोना संक्रमित रिकवर होकर अपने घर लौट गए हैं जबकि 174 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।