भोपाल, 26 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 26 नवंबर, गुरूवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।
जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए
इंदौर………39966….746..35324
भोपाल…….30664…511..27556
ग्वालियर….14287…179…13202
जबलपुर…..13970…221..13038
खरगौन…….4298….73…..4004
सागर………4263….136….3819
उज्जैन…….3942……100….3591
रतलाम……3390……64….2733
धार………..3282……52….2999
होशंगाबाद…3208…..55….3072
शिवपुरी……3195…..26….2939
रीवा………..3184….31….2848
नरसिंहपुर…3182…. 27….3099
मुरैना………3044….25….2936
बैतुल………2868….65….2678
विदिशा……2778….52….2411
शहडोल…..2752….28….2644
सतना……..2701….39….2568
नीमच……..2628….35….2442
बालाधाट…..2561…11….2414
छिदंवाडा….2459….38…2311
दमोह……..2372…..71…2108
सीहोर…….2344…..48….2158
बडवानी….2314….21….2199
मंदसौर…..2289…..26…2157
देवास……..2249……26..2057
रायसेन……2068…..39…1902
राजगढ……2004…..57…1771
खंडवा……1969…..55….1838
झाबुआ……1931…..21…1792
कटनी …….1901….16….1838
अनुपपुर…..1880…..14….1818
छतरपुर……1792….30….1640
हरदा………1790….28…..1659
सीधी………1669….10…..1552
सिंगरौली…..1624…25….1498
दतिया……..1619…19….1498
शाजापुर……1503….22…1356
भिंड…………1340….9….1259
सिवनी……..1332….9….1283
श्योपुर………1219…11…1144
गुना…………1161…17….1017
टीकमगढ़…..1120…26….1041
अलीराजपुर…1110..13….1063
उमरिया………1100…16..1033
मंडला……….1077….9….1033
पन्ना…………..891….3…..854
अशोकनगर…..890…16…..749
डिण्डोरी………867…..1……830
बुरहानपुर…….803…..26….767
आगर मालवा..550….10…..504
निवाडी……….525….1……498
योग…….199952…3209…182544
नीमच में मिले 29 कोरोना पॉजिटिव
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में पिछले 24 घंटों में विभिन्न लैब से मिला रिपोर्ट में 29 लोगों की कोरोना जांच रिपोेेर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 11 नीमच,2 जावद,3 मनासा और 13 जिले के अन्य गांवों के हैं।
जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन 29 कोरोना पॉजिटिव लोगों को मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2507 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1078, जावद के 544 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 165 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 2309 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है,जबकि 161 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।
हरदा में मिली 11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 25 नवंबर को कुल 320 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 11 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 309 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। बुधवार को 197 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 34214 में से 33578 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। जबकि 636 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 97 है जबकि 1645 मरी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं ।
दमोह में कोरोना के 10 नए मरीज मिले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2465 हो गई है। इन 10 मरीजों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। अभी तक 110 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जिले में 10 नए मरीज मिले हैं,जबकि अभी तक 110 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 2067 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 288 एक्टिव मरीज है।
इंदौर में कोरोना के 572 नए मामले, एक्टिव केस बढ़कर 3896 हुए
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 572 नए मामले एक ही दिन में सामने आने के बाद कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,896 तक जा पहुंची है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार तक 4,88,182 कोविड- 19 के संदेहियों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से अब तक कुल 39,962 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से कल 317 रोगियों को डिस्चार्ज किये जाने के बाद कुल 35,324 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक रोगी की मौत दर्ज किए जाने के बाद संक्रमण से प्रभावित मृत रोगियों की संख्या 745 तक जा पहुंची है। जिले में बीते एक सप्ताह के दौरान कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।