Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 84 हजार के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 3,090 हुई,रविवार को 870 नए मरीज आए सामने, सबसे अधिक भोपाल में 237 attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 84 हजार के करीब पहुंची और मृतकों की संख्या 3,090 हुई,रविवार को 870 नए मरीज आए सामने, सबसे अधिक भोपाल में 237 attacknews.in

भोपाल, 15 नवंबर । त्यौहारी माहौल और ठंड के बीच आज मध्यप्रदेश में कोरोना के 870 नए संक्रमित मिले और कुल संख्या 1,83,927 हो गयी। सात लोगों की मृत्यु भी हुयी है और मृतकों का आकड़ा 3090 तक पहुंच गया।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 17358 सैंपल की जांच में 870 व्यक्ति संक्रमित मिले और संक्रमण की दर बढ़कर फिर पांच प्रतिशत पहुंच गयी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण की दर 3़ 9 प्रतिशत के आसपास थी। राहत की खबर है कि 722 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,71,691 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। एक्टिव केस बढ़कर फिर नौ हजार के पार 9146 हो गयी है।

भोपाल में कोरोना के 237 नए मामले

भोपाल जिले में कोरोना के 237 नए मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 27543 हो गयी है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कल 2231 सैंपल की जांच में 237 नए कोरोना संक्रमित मिले। कुल 27543 में से अब तक 25191 मरीज कोरोना संक्रमण को परास्त कर चुके हैं, जबकि 498 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुलेटिन के अनुसार कल 172 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। वर्तमान में लगभग 1790 एक्टिव केस हैं।

राज्य में पिछले लगभग आठ माह के दौरान 183057 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 170969 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 3083 संक्रमितों की जान जा चुकी है। वर्तमान में एक्टिव केस फिर से बढ़कर 9005 हो गयी है। हाल के दिनों मेें इनमें कमी दर्ज की गयी थी, लेकिन पिछले तीन चार दिनों से संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ रही है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल 1012 नए प्रकरण सामने आए और सात लोगों की मौत हुयी। इसकी तुलना में 876 व्यक्ति स्वस्थ हुए। कल फिर इंदौर जिले में 197 नए कोरोना संक्रमित मिले। राज्य में इंदौर जिला ही सबसे अधिक प्रभावित है। इसके बाद भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित हैं। ग्वालियर में 71 और जबलपुर में 33 नए संक्रमित मिले हैं। सभी 52 जिलों में नए संक्रमित मिलने का क्रम जारी है।

शिवपुरी में आज 7 व्यक्तियों की कोराेना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

शिवपुरी में आज 7 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3126 हो गई है और आज तक 2983 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 117 कोरोना एक्टिव केस है। यहाँ अभी तक 26 मौतें हो चुकी हैं।

भिण्ड में एक व्यापारी की कोरोना से मौत

भिण्ड जिले के गोहद में एक किराना व्यापारी की कोरोना के चलते ग्वालियर के जयारोग्य चिकित्सालय के सुपर स्पेशियलिटी में आज सुबह मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार गोहद निवासी 65 वर्षीय रामबाबू अग्रवाल किराना व्यवसायी को कुछ दिन से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उनका कोरोना टेस्ट कराया गया, 12 नवंबर को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनको उसी दिन उपचार के लिए ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया, जहां आज उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक का आज प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार किया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …