भोपाल, 03 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 667 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1 लाख 73 हजार 384 (1,73,384) हो गई , तो वहीं, 912 मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश भर में एक्टिव (उपचाररत) मरीज संख्या घटकर 8044 तक पहुंच गयी, जिनका इलाज विभिन्न विभिन्न अस्पतालो, होम आईसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 25580 सेंपल जांचे गए, जिनमें 667 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरणों का प्रतिशत 2़ 6 है। इसके साथ ही 912 नए मरीज स्वस्थ हो गए, जिसके बाद प्रदेश भर में कोरोना के 162366 मरीज ठीक होने अपने घर पहुंच गए हैं।
कोरोना संक्रमण से आज 9 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 2974 हो गई हैं ।
नीमच में चार नए कोरोना संक्रमित मिले
नीमच जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बीच चार नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2279 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात प्राप्त रिपोर्ट में चार नए संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 964, जावद के 533 और 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा तथा तारापुर के तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 2177 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं और शेष 65 व्यक्तियों का इलाज जारी है।
इंदौर जिले में कोरोना के 61 नए मामले
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बीच 61 नए मामले सामने आने से एक्टिव केस की संख्या 2231 हो गयी है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से कल देर रात हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि जिले में अब तक 4,13,493 सैंपल की जांच में अब तक 34,256 संक्रमित सामने आ चुके है ।
दमोह में कोरोना के नौ नए मामले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 9 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2199 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 9 नए मरीज मिलने के अलावा अब तक 101 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 1874 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष दो सौ से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है।
इंदौर में ‘पोस्ट कोविड़ रोगियों’ के लिए कल से होगी ओपीडी शुरू
इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (एमवायएच) में ‘पोस्ट कोविड़ रोगियों’ के कल से पृथक से बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) प्रारंभ की जा रही है।
महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय (एमीजीएम) के अधिष्टता डॉ संजय दीक्षित ने बताया कि इस ओपीडी को अलग से प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य कोरोना से ठीक हो चुके रोगियों के स्वास्थ्य का पुनः परीक्षण करना है। यहां परीक्षण के बाद ऐसे किसी भी रोगी को आवश्यक अग्रिम चिकित्सा लाभ पहुंचाने है।
शिवपुरी में कोरोना के 8 नए मरीज
शिवपुरी जिले में आज 8 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा आज शाम कोरोना बुलेटिन में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि अभी तक 2987 मरीज कुल पॉजिटिव है तथा आज तक 2865 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस 98 हैं और अब तक 24 मौतें हो चुकी है ।
चार कोरोना संक्रमित मरीजों ने भी किया मतदान
मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में आज अलग ही नज़ारा दिखा, जब गुयड़ा गांव के मतदान केन्द्र पर एक एम्बुलेंस में आए पीपीई किट पहने चार कोरोना संक्रमित मतदाताआें ने पूर्ण ऐहतियात बरतते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया।
कोरोना संक्रमणकाल में जहां केन्द्रों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था थी।