भोपाल, 01 नवंबर ।मध्यप्रदेश में आज काेरोना संक्रमण के 723 नए मामले सामने आने के साथ ही सात लोगों की मौत भी हुयी है। वर्तमान में राज्य में कोरोना के उपचाररत मरीज (एक्टिव केस) 8538 हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24569 सैंपल की जांच में 723 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और संक्रमण की दर 2़ 9 प्रतिशत रही।
अब तक राज्य में 172082 व्यक्ति कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। राज्य में सबसे अधिक मरीज 220 भोपाल जिले में मिले, जबकि इंदौर में 77 नए संक्रमित मिले। इसके अलावा जबलपुर में 34, ग्वालियर में 36, सागर में 16, शिवपुरी में 18, रीवा में 21 और बालाघाट जिले में 19 नए मामले प्रकाश में आए। शेष जिलों में कोरोना के नए मामले तुलनात्मक रूप से कम ही मिल रहे हैं।
नीमच में मिले कोरोना के पांच नए मरीज
नीमच जिले में कोरोना के 5 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इनमें 3 नीमच से 1 जावद और 1 जिले के अन्य गांवों के हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2272 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 958 जावद के 533 एवं 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 137 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 2151
दमोह में 12 नए मरीज, एक की मौत
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2188 हो गयी है। इन 12 मरीजो में 10 पुरुष और 2 महिलाएं है। वहीं, अभी तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 12 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2188 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा अभी तक 100 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1866 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
इंदौर में कोरोना के 77 नये मामले
इंदौर जिले में कोरोना के 77 नये मामले आने के बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 2566 जा पहुंची है, जबकि 30871 रोगी अब एक कोरोना से मुक्त हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 406971 सैम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे 3230 सेम्पल भी शामिल हैं। अब तक जाँचे गये कुल सेम्पलों में 34119 संक्रमित मामले सामने आये हैं। जबकि अब तक कुल 682 मौतें आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी हैं।
हरदा में 15 सेम्पल की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।
हरदा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 01 नवम्बर को कुल 382 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। आज 17 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 290 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई ।
शिवपुरी में 7 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट आई पॉजिटिव
शिवपुरी में आज 7 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2973 हो गई है। अभी तक 2847 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 102 है। जिले में अभी तक 24 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।