Home / स्वास्थ्य / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 66 हजार 298 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 2,875 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 66 हजार 298 पर पहुंची और मृतकों की संख्या 2,875 हुई attacknews.in

भोपाल, 24 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1004 नए मामले सामने आने के साथ ही इस वैश्विक महामारी से अब तक 166298 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 31695 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1004 नए पाॅजीटिव मरीज सामने आए हैं।

कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरणों को प्रतशित 3़ 1 है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 166298 तक पहुंच गयी, जिसमें से 1268 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के चलते प्रदेश भर में अब तक इस महामारी से 151946 मरीज कोरोना काे मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर आज की स्थिति

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 24 अक्टूबर, शनिवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है-

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………33054….674..28901
भोपाल…….23490….466…21271
जबलपुर…..12482…198..11523
ग्वालियर…..12079…158…11572
खरगौन……3795….60…..3627
उज्जैन…….3476……97….3185
सागर………3308….120….2795
नरसिंहपुर…2998… 26…..2887
होशंगाबाद..2823…..45….2687
मुरैना………2748….23…..2678
धार……….2724…..46….2509
शिवपुरी……2722….24….2582
शहडोल….2555….27…..2412
बैतुल……..2464……56…2070
रतलाम…..2408…..52….2170
रीवा………2400….29….2130
नीमच…….2351….35….2214
छिदंवाडा….2196….35…2093
सतना…….2159…..37….2036
बडवानी….2098…..21….1974
सीहोर…….2070…..48….1891
विदिशा…..2066……46….1898
दमोह…….2042…..56….1837
बालाधाट…..2010…10….1722
मंदसौर…..2003……22….1881
देवास…….1842……23…1778
खंडवा……1759…..48….1658
कटनी …….1725….15….1660
रायसेन……1702…..32…1543
झाबुआ……1676…..14…1565
राजगढ……1616…..35…1465
अनुपपुर…….1556….14..1384
छतरपुर……1502….29….1409
दतिया…….1380…..19….1292
हरदा………..1352….24…..1191
सीधी………..1306….10….1121
सिंगरौली……1304…25….1142
सिवनी……..1219…..8….1142
शाजापुर…….1206….20..1081
भिंड…………1097….7…1072
अलीराजपुर…1050..13….1024
श्योपुर………1022…10…950
मंडला………992….9…..922
टीकमगढ़…..960…26….918
उमरिया…….895…12….819
गुना…………890…15….825
पन्ना………..805….3….770
बुरहानपुर….778…26….744
डिण्डोरी…….690….1….606
अशोकनगर…576…16…507
आगर मालवा.461…9….427
निवारी………416….1….386

योग…….166298…2875…151946

भोपाल में 191 नए प्रकरण, एक्टिव केस 1800 के आसपास

भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 191 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 23490 हाे गयी है, हालाकि अभी तक कुल 21271 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की आेर से देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार लगभग 2200 सैंपल की जांच में कल रात 191 व्यक्ति संक्रमित मिले। हालाकि इसी अवधि में 216 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए। जिले में सात माह के दौरान कुल 467 व्यक्तियों की मृत्यु भी हुयी है। जिले में वर्तमान में लगभग 1800 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश के साथ ही भोपाल जिले में भी कोरोना संक्रमण के प्रकोप को सात माह से अधिक का समय हो गया है। राज्य में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर जिले में और इसके बाद भोपाल जिले में मिल रहे हैं।

राज्य में अभी तक कुल 165294 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 2855 लोगों की मौत हुयी है। अब तक 150678 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 11761 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

राज्य में कल रात जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 31087 सैंपल की जांच में 953 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। तेरह लोगों की मौत भी कल दर्ज की गयी है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 1325 रही।

इंदौर जिले में एक दिन में जाँचे गये 5477 सैम्पल

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में’ कोविड 19’के अब तक के एक दिन में सर्वाधिक जाँचे 5477 सैम्पलों में 271 नये संक्रमित सामने आये हैं,जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33054 जा पहुंची है। उधर 28901 रोगी कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल तीन लाख इकत्तर हजार सात सौ छियावनवे (371796) सैम्पल जाँचे गये हैं, इनमें कल जाँचे गये 5477 सैम्पल भी शामिल हैं, जो अब तक एक दिन में जंचने वाले सर्वाधिक सैम्पल हैं। सीएमएचओ ने बताया कि कल जाँचे सैम्पलों में 271 संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33054 जा पहुंची है। जबकि कल 6 रोगियों की मौत भी दर्ज की गयी है जिसके बाद कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 674 जा पहुंची है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 28901 रोगी कोरोना मुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3479 है।

दमोह में मिले 12 नए कोरोना मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2132 हो गई है। इन 12 मरीजो में 8 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 96 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1793 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 243 एक्टिव मरीज है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …