भोपाल, 23 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 953 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 165294 तक पहुंच गयी, तो वहीं 1325 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 150678 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कुल 31087 सेंपल जांचे गए, जिसमें 953 कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिले हैं।
कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पॉजीटिव प्रकरणों का प्रतिशत 3़ 0 प्रतिशत है। प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 165294 तक पहुंच गयी है, जिसमें से 1325 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 150678 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
दमोह में कोरोना के कारण एक की मौत
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2120 हो गई है।
जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि कल 12 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा एक राेगी की मृत्यु हुयी है। अभी तक कुल 96 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 1724 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। लगभग 300 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हरदा में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कुल 357 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 13 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वहीं, 160 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 23412 में से 22654 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 758 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 137 है तथा 1183 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।