भोपाल, 22 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना के 1045 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 164341 तक पहुंच गयी है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 31014 सेंपल जांच गए, जिसमें 1045 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है। इसके साथ ही 1271 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 149353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 12146 एक्टिव (उपचाररत) रोगी हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 रही,इसके साथ अब तक मृतक संख्या 2842 हो चुकी है ।
दमोह में 12 नए मरीज मिले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2108 हो गई है। इन 12 मरीजो में 9 पुरुष व 3 महिलाएं शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 95 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1714 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 299 एक्टिव मरीज है।
इंदौर जिले में कोरोना के 242 नये मामले
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 242 नये संक्रमित सामने आने के बाद जिले में वायरस से संक्रमित अब तक 32532 मरीज मिल चुके है। जबकि इनमें से 28350 मरीज कोरोना मुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँच सैम्पलों में 242 नये संक्रमित निकलने के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 32532 जा पहुंची है। जबकि कल 3 रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद अब तक वायरस से कुल 667 रोगियों की मौत दर्ज किया गया है।
उधर राहत कि खबर है कि अब तक कुल 28350 रोगियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3515 है।
हरदा में कोरोना के 17 नए मरीज सामने आए
हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कुल 385 सेंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 138 है तथा 1169 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।