भोपाल, 21 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 163296 तक पहुंच गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 26546 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1118 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश भर में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 163296 तक पहुंच गयी, जिनमें 1222 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 148082 रोगी ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के 260 नये मामले
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 260 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 32290 जा पहुंची है। जबकि अब तक 28134 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल तीन लाख छप्पन हजार तीन सौ उन्नीस (356319) सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 2467 सैम्पल भी शामिल हैं। कल जाँचे सैम्पलों में 260 नये संक्रमित मिलने के बाद यहाँ संक्रमितों की संख्या 32290 जा पहुंची है। जबकि कल दो रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद कोरोना वायरस से अब तक 664 रोगियों की आधिकारिक मौत दर्ज की जा चुकी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 28134 रोगी कोरोना मुक्त हो डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3492 है।
दमोह में 8 नए कोरोना के मरीज मिले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 8 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 2096 हो गई है। इन 8 मरीजो में 4 पुरुष व 4 महिलाएं शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 8 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 93 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1707 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 296 एक्टिव मरीज है।
हर्षवर्धन ने मध्यप्रदेश के अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण संबंधी की चर्चा
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने स्वास्थ्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ आज वर्चुअल माध्यम से विचार-विमर्श किया।
आधिकारिक जानकारी में यहां बताया गया कि डॉ. हर्षवर्धन ने मध्यप्रदेश में कोविड की स्थिति की देश की स्थिति के साथ तुलना करते हुए कहा कि ‘इस समय भारत की रिकवरी दर 89 प्रतिशत है, जबकि मध्यप्रदेश की 90.55 प्रतिशत है। यह प्रदेश द्वारा कोविड नियंत्रण के लिये किये गये बेहतर प्रदर्शन का परिणाम हैं ।
नीमच में कोरोना के चार नए मामले
नीमच जिले में कोरोना के आज चार नए मामले सामने आए, जिसमें एक नीमच का तथा तीन जिले के अन्य गांवों के हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन चार नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2209 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 36 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 942 जावद के 528 एवं 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के 131 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं।