भोपाल, 18 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आज 1030 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,60,188 हो गयी है। हालाकि 1427 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और एक्टिव केस घटकर 13281 पर आ गए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 24782 सैंपल की जांच में 1030 संक्रमित पाए गए। इनमें से 202 सैंपल रिजेक्ट करने के साथ 23752 सैंपल निगेटिव पाए गए। इस तरह संक्रमण दर 4़ 1 प्रतिशत रही।
मध्यप्रदेश में आज 20 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण होने से मरने वालों की संख्या 2,773 हो चुकी है ।
इंदौर जिले में कोरोना के 215 नये मामले
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 215 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,623 जा पहुंची है। इनमें से 27,277 रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2328 सैम्पल की जांच में 215 नये रोगी सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस (उपचाररत राेगियों) की संख्या बढ़कर 3689 जा पहुंची है। जबकि कल दो रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 657 रोगियों की मौत दर्ज की जा चुकी है।
नीमच जिले में कोरोना के दस नए मामले
नीमच जिले में कोरोना का असर अपेक्षाकृत कम दिखायी दे रहा है। जिले में दस नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2175 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले में अभी तक कोरोना से 36 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गयी है।
दमोह में छह नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के छह नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1,977 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से शनिवार की रात्रि जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में अभी तक 90 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 1641 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष लगभग 250 मरीजों का इलाज चल रहा है।
हरदा में मिले कोरोना के 10 नए मामले
हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं।जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 18 अक्टूबर को कुल 200 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 10 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव और 190 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। आज 220 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 21786 में से 20853 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 933 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 167 है, जबकि 1075 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
शिवपुरी में 13 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
शिवपुरी में आज 13 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी द्वारा जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में आज बताया गया है कि आज 13 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2846 हो गई है। अभी तक 2607 मरीज ठीक हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा एवं 215 एक्टिव केस हैं जबकि 24 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है