Home / Fashion / Health & Fitness / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई एक लाख 57 हजार के पार,मरने वालों की संख्या 2,735 हुई,सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार से ज्यादा attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई एक लाख 57 हजार के पार,मरने वालों की संख्या 2,735 हुई,सक्रिय मरीजों की संख्या 13 हजार से ज्यादा attacknews.in

भोपाल, 16 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1352 नये मामले सामने आये है। अब प्रदेश में संक्रमितों की कुछ संख्या एक लाख 57 हजार के पार हो गयी है। वहीं इस वैश्विक महामारी बीमारी से अब तक एक लाख 41 हजार से अधिक मरीज इलाज के बाद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके है। वर्तमान में प्रदेश भर में एक्टिव संख्या 13 हजार से अधिक है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार आज 25747 कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में से 1352 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इन मरीजों को मिलाकर अब तक प्रदेश भर में 157936 मरीज मिले चुके है। इनमें से 1,41273 मरीज अस्पतालों से इलाज कराकर घर पहुंच चुके है। आज भी इस वैश्विक महामारी ने 25 लोगों की जान ली है। इस महामारी के चलते प्रदेश भर में अब 2735 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश स्तर पर एक्टिव मरीजों की संख्या 13928 है। कोरोना संक्रमण को मात देकर आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1556 लोग डिस्चार्ज हुए है। आज संक्रमण दर 5़ 2 फीसदी दर्ज की गयी। राज्य के सभी 52 जिलों में आज भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

इंदौर में कोरोना के 342 नये मामले

इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 342 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 31096 जा पहुंची है, जबकि अब तक 26669 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल जाँचे गये 2288 सैम्पलों में 342 नये रोगी सामने आये हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 31096 जा पहुंची है। जबकि कल 5 रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अधिकारिक रूप से 654 रोगियों की मौत अब तक दर्ज की गयी है।

उधर राहत की खबर है कि अब तक 26669 रोगी कोरोना मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगी) की संख्या 3773 जा पहुंची है।

दमोह में कोरोना के 10 नए मरीज मिले

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1957 हो गयी है। इन 10 मरीजो में 3 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 90 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1599 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 358 एक्टिव मरीज हैं।

बैतूल में कोरोना के 13 नये मामले, एक की मृत्यु

बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 13 नये मामले सामने आए है। वही एक बुजुर्ग की मृत्यु हो गयी। 28 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।

जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रुति गौर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2242 हो गयी। शेष संक्रमित 273 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। अभी तक 1918 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले के पाढर में 78 वर्षीय एक पुरूष की मृत्यु हो गयी। जिले में अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है।अभी तक 826 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है।

सीहोर में मिले 28 कोरोना पॉजीटिव

सीहोर जिले में आज 28 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। अब जिले में पाजिटिव कई सख्या 1900 पार हो गई हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 28 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 376 है। आज 42 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में कुल डिस्चार्ज की संख्या 1589 है। संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 41 है।

हरदा जिले में मिले 12 पॉजिटिव

हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के आज 12 नए मामले सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि आज कुल 326 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 12 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 314 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बजाज फाउंडेशन का दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन कांसेंट्रेटर की निःशुक्ल डोरस्टेप डिलीवरी का आपातकालीन कार्यक्रम शुरू attacknews.in

गुरूग्राम, 17 मई । देशभर में कोरोना वायरस के मामलों के मद्देनज़र गैर-लाभकारी संगठन बजाज …

मध्यप्रदेश में सोमवार को कम।हुआ संक्रमण:5 हजार से अधिक कोरोना के नये मरीज मिले, 77 की मौत;अबतक संक्रमितों की संख्या 7,37306 और मृतकों की संख्या 7069 हुई attacknews.in

भोपाल, 17 मई । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर के बीच आज पांच हजार …

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर घटकर 9% और रिकवरी रेट बढ़कर 87% होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिवराज सिंह चौहान ने दूरभाष पर कोरोना की स्थिति से अवगत कराया attacknews.in

भोपाल, 17 मई मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दर (पॉजीटिविटी रेट) घटकर नौ प्रतिशत पर पहुंचने …

क्या है ब्लैक फंगस या फंगल संक्रमण या म्यूकोर्मिकोसिससे, कैसे होता है?इसका कोरोना से क्या संबंध है?सामान्य लक्षण क्या हैं इलाज कैसे किया जाता है?और इसे कैसे रोकें? attacknews.in

नईदिल्ली 17 मई ।अब जब हम खुद को कोविड-19 से बचाने और उससे लड़ने की …

शिल्पा मेडिकेयर ने डॉ रेड्डीज के साथ स्पुतनिक वी वैक्सीन के विनिर्माण के लिए समझैता किया,1 साल में 10 करोड़ खुराकें करना है तैयार attacknews.in

नयी दिल्ली, 17 मई । दवा कंपनी शिल्पा मेडिकेयर ने सोमवार को कहा कि उसकी …