भोपाल, 12 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना के 1478 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 148298 तक पहुंच गयी है। आज 21 मरीजों की मौत के साथ अब तक मृतक संख्या 2,645 हो गई ।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 24554 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1478 नए संक्रमितों पाए गए, जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 148298 तक पहुंच गयी, जिसमें से 1702 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब तक 130721 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 14932 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
इंदौर जिले में कोरोना के 453 नये मामले
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 453 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 29520 हो गयी है, हालाकि अब तक 25182 रोगी स्वस्थ हो अस्पताल से मुक्त हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2965 सैम्पल की जांच में 453 नये संक्रमित मिले हैं। तीन रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 638 जा पहुंची है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 25182 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या 3700 है।
दमोह में कोरोना के दस नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 10 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1926 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में 10 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 87 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 1469 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और शेष 400 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मुरैना में मिले पांच नए कोरोना मरीज
मुरैना जिले में पांच और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2684 हो गयी है, जबकि अभी तक 2589 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में अब 69 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
सीहोर में कोरोना के 49 नए मामले
सीहोर जिले में कोरोना के 49 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1878 तक पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 49 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसके बाद कुल संख्या 1878 तक पहुंच गयी है। अब तक इस बीमारी से 1454 मरीजों के स्वस्थ होने तथा 39 की मौत हो जाने के बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 401 है, जिनका इलाज किया जा रहा है।
शिवपुरी में कोरोना के 30 नए मरीज
शिवपुरी में आज 30 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2749 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कुल 2749 मरीजों में अभी तक 2436 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 289 एक्टिव केस हैं तथा अब तक 24 मौतें हो चुकी हैं।