मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख के करीब पहुंची,संक्रमण से 2,624 मरीजों ने दम तोड़ा , सक्रिय मामलों की संख्या 15,177 हुई attacknews.in

भोपाल, 11 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 1,46,820 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26442 सैंपल की जांच में 1575 नए मामले मिले। संक्रमण दर 5़ 9 प्रतिशत रही। आज 25 और मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके चलते अब तक 2624 लोगों की मौत हो गयी है।

आज 1985 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए और अब तक 1,29,019 व्यक्ति जानलेवा कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। अब राज्य में सक्रिय मामले 15177 हैं।

राज्य में आज भी इंदौर जिले में सबसे अधिक 429 कोरोना संक्रमित मिले और इनकी संख्या बढ़कर 29067 हो गयी। जिले में सात लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 635 हो गयी है। जिले में सक्रिय केस 3796 हैं।

इसी तरह भोपाल जिले में 256 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29067 हो गयी है। जिले में तीन लोगों की मौत के बाद यह आकड़ा 426 पर पहुंच गया है। एक्टिव केस की संख्या 1989 है।

इसके अलावा जबलपुर जिले में 103, ग्वालियर में 45, खरगोन में 12, सागर में 37, शिवपुरी में 33 और रीवा जिले में 36 नए मामले सामने आए। राज्य के सभी 52 जिले कोरोना के प्रकोप से प्रभावित हैं। हालाकि राहत की बात है कि आज दतिया और आगरमालवा जिले में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया।

राज्य में कोरोना संक्रमण का पहला मामला जबलपुर जिले में 20 मार्च को सामने आया था। इसके बाद भोपाल और इंदौर जिलों में लगातार इसका प्रकोप बढ़ता गया।

नीमच में कोरोना के दस नए मामले

नीमच जिले में कोरोना के प्रकरण अपेक्षाकृत कम होने के बाद दस नए मामले सामने आए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल रात 10 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2130 हो गयी है। इनमें से 1909 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 35 मरीजों को बचाया नहीं जा सका। शेष लगभग 187 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है।

हरदा जिले में कोरोना के 40 नए मामले

हरदा जिले में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले प्रकाश में आए हैं।

हरदा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कल कुल 405 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें 40 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव रही। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 180 है और 914 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।

दमोह में 19 नए मरीज

दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 19 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1916 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिले में 19 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 87 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1420 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। शेष का इलाज चल रहा है।

इंदौर जिले में कोरोना के 429 नये मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 429 नये मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 29067 हो गयी है। जिले में एक्टिव केस 3796 हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 2411 सैंपल की जांच में 429 व्यक्ति संक्रमित मिले और कुल संख्या 29067 हो गयी। इसके अलावा सात रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 635 तक पहुंच गयी है।

कुल संक्रमितों में से 24636 मरीज कोरोना संक्रमण को परास्त कर अपने घर जा चुके हैं और एक्टिव केस 3796 हैं। इंदाैर जिले में अब तक कुल 3,32,189 सैम्पल की जांच हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कोरोना संंक्रमण का सबसे अधिक प्रकोप इंदौर जिले में ही देखने को मिला है और अभी भी सबसे अधिक प्रकरण इसी जिले में सामने आ रहे हैं।