भोपाल, 07 अक्टूबर ।मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1639 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 140307 तक पहुंच गयी, जिसमें से 2228 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद इस महामारी से अब तक 120267 रोगी कोरोना को मात दे चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान रिकार्ड 31725 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1639 की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी है। इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 140307 तक पहुंच गयी, जिसमें से 120267 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में 17522 एक्टिव (उपचारत) मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
दमोह में कोरोना के 17 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 17 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1859 हो गई है। इन 17 मरीजों में 10 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल है। वही अभी तक 83 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी के अनुसार जिले में 17 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 83 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 1253 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 606 मरीज एक्टिव है।
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक
कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान आज से शुरू हो गया, जिसे 30 नवम्बर तक संचालित किया जायेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो ने अभियान से संबंधित निर्देशों को क्रियान्वित करने के लिये सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। इसके साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए अभियान में गतिविधियाँ संचालित की जायें।
शिवपुरी में कोरोना के 30 नए मामले
शिवपुरी में आज 30 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज रात कोरोना बुलेटिन जारी कर बताया गया है कि अभी तक कुल 2588 पॉजिटिव मरीज है तथा 2264 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 300 एक्टिव (उपचारत) मरीज है, जिनका इलाज किया जा रहा है तथा 24 की अब तक मौतें हो चुकी हैं।