भोपाल, 04 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज 1720 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 135638 हो गयी। इसके साथ ही 35 लोगों की मौत दर्ज होने के साथ ही अभी तक कुल 2434 लोग जान गवां चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 25226 सैंपल की जांच में से 1720 संक्रमित मिले। इस तरह संक्रमण की दर 6़ 8 रही। आज 2120 व्यक्ति स्वस्थ हुए और आज तक कुल 113832 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। अब राज्य में उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 19372 है।
राज्य में हमेशा की तरह इंदौर जिले में सबसे अधिक 477 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले और इनकी कुल संख्या 3437 हो गयी। इंदौर जिले में सात लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 592 हो गयी। इस बीच इंदौर जिले में 522 व्यक्ति स्वस्थ हुए और अभी तक 20870 कोरोना को पराजित कर चुके हैं। यहां पर एक्टिव केस 4466 है।
इसके अलावा भोपाल जिले में 202, जबलपुर में 164, ग्वालियर में 33, होशंगाबाद में 52, उज्जैन में 20, सागर में 36, नरसिंहपुर में 39, शिवपुरी में 27 और सीधी जिले में 31 नए कोरोना मरीज सामने आए। राज्य के सभी 52 जिलों में इन दिनों कोरोना का प्रकोप सभी को परेशान किए हुए हैं। राज्य का पहला मामला साढ़े छह माह पहले 20 मार्च को जबलपुर जिले में सामने आया था। इसके बाद सभी जिलों में कोरोना का प्रकोप बढ़ता चला गया।
इंदौर जिले में कोरोना के 477 नये मामले
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 477 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25928 हो गयी है। इनमें से 20870 रोगी स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार कल 2823 सैंपल की जांच में 477 नये संक्रमित सामने आए। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25928 हो चुकी है। वहीं कल सात लोगों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 592 हो गयी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 20870 रोगी कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। शेष एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या 4466 है।
दमोह में 15 नए मरीज, कुल हुए 1800
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1797 हो गई है। इन 15 मरीजो में 10 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी की ओर से कल रात जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में 15 नए मरीज मिले हैं और अब तक कुल 82 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। लगभग 1007 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और शेष लगभग 700 मरीजों का इलाज चल रहा है।
शिवपुरी में 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
शिवपुरी में आज 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2502 हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते 23 लोगों की मौत हो चुकी है। आज तक 2195 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 284 हैं।