भोपाल, 02 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज भी कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख बत्तीस हजार के पार पार हो गयी है। राहत की खबर यह है कि इनमें से एक लाख से अधिक मरीज इस महामारी से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 29504 सैंपल की जांच में 2019 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक महामारी से प्रदेश भर में 132107 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं राहत की खबर यह है कि इस संक्रमण की बीमारी से अब तक 109611 ठीक होकर अपने घर जा चुके है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी 20124 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। आज इस बीमारी से राज्य भर में 36 लोगों की जान चली गयी है। अब राज्य में मृतकों की संख्या 2372 हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 6़ 8 प्रतिशत रही।
खरगोन में 92 वर्षीय वृद्धा ने दिया कोरोना को मात
खरगोन जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से 92 वर्षीय एक वृद्धा जिंदादिली का पाठ सिखा कर संक्रमण से मुक्त हो गयी है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के सेगांव की बुजुर्ग महिला राज कौर गुप्ता कल संक्रमण मुक्त होकर अपने घर लौट गयी। उन्होंने 21 सितंबर को अपनी जांच कराई थी और पॉजिटिव आने पर 24 सितंबर को खरगोन के कोविड सेंटर में उन्हें भर्ती किया गया था।
दमोह में कोरोना के 34 नए मामले
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 34 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1758 हो गयी है। इन 34 मरीजों में 21 पुरुष और 13 महिलाएं शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 34 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 77 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 978 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 780 मरीज एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
इंदौर में कोरोना के 495 नए मामले
इंदौर जिले में कोविड 19 के 495 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है, जबकि 6 मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या 578 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 19825 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 306138 सेम्पल जांचे गए हैं। इनमें कल जांचे गये 3956 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 495 नये मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 24970 जा पहुंची है।
सीएमएचओ ने बताया कि कल 6 रोगियों की उपचार के दौरान मौत दर्ज किये जाने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से अब तक कुल 578 रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की जा चुकी है। उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 19825 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटर से 6583 लोग छोड़े जा चुके हैं।
बैतूल में कोरोना के 362 एक्टिव मामले, 1488 स्वस्थ हुये
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1894 हो गयी। शेष संक्रमित 362 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है। कोरोना संक्रमित 39 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर जाने छुट्टी दी। अभी तक 1488 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में कोरोना संक्रमित 44 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।अभी तक 448 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है।
सीहोर में 46 नए कोरोना पॉजीटिव
सीहोर जिले में आज 46 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 46 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें 26 सीहोर के है। जिले में एक्टिव केस की कुल संख्या 315 हो गई है। आज 50 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1248 हो गई है। जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 32 हो गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1595 है।