भोपाल, 01 अक्टूबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के दो हजार इक्तालिस नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या एक लाख तीस हजार के पार पार हो गयी है। हालांकि इनमें से एक लाख से अधिक मरीज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 28631 सैंपल की जांच में 2041 व्यक्ति इस वैश्विक महामारी के शिकार हुए हैं। अब तक इस वैश्विक महामारी से प्रदेश भर में 130088 लोग संक्रमित हुए है। वहीं इस वैश्विक संक्रमण से 107279 लोग मुक्त होकर अपने घर जा चुके है।
वर्तमान स्थिति में 20473 कोरोना मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीमारी से आज राज्य भर में 20 लोगों की जान चली गयी। इन्हें मिलाकर अब तक 2336 लोगों की मौत हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 7़ 1 प्रतिशत रही।
शिवपुरी में मिले कोरोना के 36 नए मामले
शिवपुरी में 36 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढकर 2349 तक पहुंच गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कल देर रात जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी। कुल 2349 संक्रमितों में अभी तक 2101 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं तथा 21 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में 227 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
दमोह में 29 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 29 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1724 हो गयी है। इन 29 मरीजों में 23 पुरुष व 6 महिलाएं शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 29 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 76 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 962 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 762 मरीज एक्टिव हैं, जिनकी इलाज चल रहा है।
इंदौर में कोरोना के मामले 24 हजार के पार
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 469 नए मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 24475 तक पहुंच गयी, जबकि 7 संक्रमित रोगियों की मौत अधिकारिक रूप से दर्ज करने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 572 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 302182 सेंम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 3125 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सेम्पलों में 469 नये मरीज मिलने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24475 जा पहुंची है, जबकि कल 7 रोगियों की मौत दर्ज किए जाने के बाद अब तक कुल 572 रोगियों की मौत हो चुकी है।
मुरैना में कोरोना के 24 नए मामले, कुल संख्या 2595 तक पहुंची
मुरैना जिले में 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2595 हो गई है, जबकि 2442 मरीज अभी तक स्वस्थ हुए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात 428 कोरोना संदिग्ध मरीजों की आई जांच रिपोर्ट में फिर 24 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में वर्तमान में 132 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। कल स्वस्थ 12 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
सीहोर में आज 24 कोरोना मरीज मिले
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच आज भी 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि 24 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 319 हो गई है। आज 48 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1198 हो गई है। जिले संक्रमण से मृत्यु संख्या 32 हो गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1549 है।
बैतूल में कोरोना पॉजिटिव के 49 नये मामले
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 49 नये मामले सामने आए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1867 हो गयी। शेष संक्रमित 374 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 1449 मरीज स्वस्थ हो चुके। जिले में अभी तक 44 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।अभी तक 444 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है।
मुरैना जिले में मिले आठ कोरोना मरीज
मुरेना जिले में आज और आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज आई 382 कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जबकि 372 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। दो मरीजों की जांच पुनः कराने भेजी जाएगी। नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिये आइसोलेशन बार्ड में भर्ती कराया गया है।
शिवपुरी जिले में मिले 52 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 52 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज मिली जांच रिपोर्ट में 52 लोग पॉजिटिव पाये गये। अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2397 हो गई है।
भोपाल में कोरोना के 236 नए मामले
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के आज 236 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17923 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 236 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 17923 तक पहुंच गयी, जिसमें से 242 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 15270 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। वहीं, 403 मरीजों की अब तक मृत्यु हुयी है। वर्तमान में 2250 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है।