भोपाल, 29 सितंबर । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 1877 नये मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या सवा लाख के पार हो गई। इनमें से एक लाख से अधिक लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 18732 सैंपल की जांच में 1877 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित मिले है।
इस वैश्विक महामारी से प्रदेश में अब तक 126043 लोग संक्रमित हुए है। हालाकि इनमें से 10,2445 लोग कोरोना संक्रमण को हरा कर अपने घर जा चुके है। वर्तमान में 21317 कोरोना मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। संक्रमण की इस बीमारी से राज्य भर में आज 39 लोगों की जान चली गयी। इन्हें मिलाकर अब तक 2281 लोगों की मौत हो चुकी है। आज संक्रमण की दर 10 प्रतिशत रही।
इंदौर में कोरोना के 449 नये मामले
इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 449 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 23524 तक जा पहुंची है, जबकि 7 की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 558 हो गयी। उधर राहत की खबर है कि अब तक 18510 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल देर रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि कल 1951 नमूनों की जांच में 449 नमूने संक्रमित पाये गये हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23524 तक जा पहुंची है। जबकि कल 7 संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 558 रोगियों की मौत आधिकारिक रूप से दर्ज की गयी है।
उधर, राहत की खबर है कि अब तक कुल 18510 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद एक्टिव केस (उपचाररत रोगियों) की संख्या 4456 है। वहीं, संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6537 लोगों को छोड़ा जा चुका है।
मुरैना में कोरोना के 9 नए मामले
मुरैना जिले में कोरोना के 09 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2560 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल रात प्राप्त जांच रिपोर्ट में 9 नए संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2560 हो गयी, जिनमें 2414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कल एक और कोरोना संक्रमित मरीज की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत होने के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 बताई गयी है। वर्तमान में 125 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय का कोरोना से निधन
ग्वालियर जिले के डबरा के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) राघवेंद्र पांडेय का आज कोरोना के चलते गुड़गांव स्थित वेदांता हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री पांडेय पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे तथा उनका वेदांता हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। जहां सुबह 8 बजे उनका निधन हो गया। उनका तबादला हाल ही में दतिया हो गया था। वह वहां जॉइन नहीं कर पाए थे।
भोपाल में कोरोना के 329 नए मामले
राजधानी भोपाल में कोरोना के आज 329 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17510 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में 329 नए संक्रमित सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब तक 17510 तक पहुंच गयी है। इनमें से 14448 से अधिक मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं तथा 384 से अधिक व्यक्ति अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
दमोह में कोरोना के 50 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 50 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1667 हो गई है। इन 50 मरीजों में 33 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी द्वारा कल रात्रि जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 74 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक 958 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वही 709 मरीज एक्टिव है, जिनका इलाज चल रहा है।
शिवपुरी जिले में मिले 19 कोरोना मरीज
शिवपुरी में आज 19 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज शाम जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2316 हो गई है। अभी तक 2073 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 223 एक्टिव केस है। जबकि इस बीमारी से 20 लोगों की मौत हो गई है।
सीहोर में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार पार
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही मरीजों की संख्या डेढ़ हजार पार हो गई है। वही मृतकों की संख्या 31 पर जा पहुंची है। जिले में एक्टिव व्यक्तियों की कुल संख्या 377 हो गई है। आज 47 व्यक्तियों को रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 1102 हो गई है। वही पाजेटिव मरीजों की सख्या 1510 हो गई है।