भोपाल, 22 सितंबर ।काेरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच मध्यप्रदेश में जहां 2544 नए मरीज सामने आए, वहीं 2412 मरीज इस बीमारी से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 17698 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2544 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। इसी के साथ प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर अब 110771 तक पहुंच गयी, जबकि 2412 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से 86030 मरीज मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते एक्टिव (उपचाररत) मरीजों में इजाफा हुआ है। प्रदेश में वर्तमान में 22646 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वाॅरेंटाइन सेंटरों में चल रहा है। वहीं इस बीमारी से प्रदेश भर में 28 नए रोगियों की मौतें दर्ज किए जाने के बाद अब तक कोरोना से प्रदेश में 2035 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
इस बीच सबसे अधिक 446 नए मरीज इंदौर में मिले हैं। वहां पिछले कुछ दिनों से काेरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 272 नए मामले सामने आए। वहीं, ग्वालियर में 164, जबलपुर में 249, शहड़ोल में 89, नरसिंहपुर में 66, धार में 57, सागर में 58, छिंदवाड़ा में 49, अनूपपुर में 52, सिवनी में 47, नीमच में 40, होशंगाबाद में 41 के अलावा अन्य जिलों में भी नए मरीज मिले हैं।
इंदौर जिले में कोरोना के मामले 20,000 पार
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड 19’ के 446 नये मामले आने के बाद यहाँ वायरस से संक्रमितों की संख्या 20383 जा पहुँची है। जबकि 16000 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल दो लाख सतत्तर हजार छह सौ बयालीस (277642) सैम्पल जाँचे गये हैं। इनमें कल जाँचे गये 3642 सैम्पल भी शामिल हैं। कुल जाँचे सैम्पलों में अब तक 20383 संक्रमित पाये गये हैं। कल चार पुरुषों की मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 509 रोगियों की वायरस से मौत दर्ज की जा चुकी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक 16000 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 3874 है। संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से भी अब तक 6426 को छोड़ा जा चुका है।
नीमच में मिले 11 नये काेरोना मरीज
नीमच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात नीमच-लैब से 11 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है जो सभी नींमच के है। इन्हें मिला कर जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1836 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
दमोह में मिले 22 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 22 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 1415 हो गई है। इन 22 मरीजों में 14 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा कल देर रात जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 22 नए मरीज मिले हैं, जबकि अभी तक 57 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 830 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कलेक्टर तरुण राठी द्वारा निजी कोविड-19 अस्पताल खोलने के लिए दो चिकित्सकों द्वारा अनुमति माँगे जाने के उपरांत उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी है। इन दो अस्पतालों के खुल जाने के बाद सागर भोपाल एवं जबलपुर इलाज कराने जाने वाले मरीजों को आसानी होगी।
मुरैना में मिले 19 कोरोना मरीज
मुरैना जिले में 19 और नए कोरोना के मरीज मिले हैं, अब बढ़कर इनकी संख्या 2478 हो गई है, जबकि 2242 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी देदी गई है।
अधिकारी जानकारी के अनुसार कल देर रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 19 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या 21 हो गई है।