भोपाल, 19 सितंबर । मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार के बीच आज 2607 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये। इस वैश्विक महामारी से अब तब प्रदेश भर में 103065 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालाकि अब तक मिले संक्रमित मरीजों में करीब 80 हजार लोग ठीक हो चुके है। इंदौर जिले में आज दूसरे जिलों की अपेक्षा सबसे अधिक मरीज मिले।
वहीं आज इस वैश्विक महामारी के कारण राज्य में 42 लोगों की जान चली गयी। वहीं 2209 कोरोना मरीज आज इस वैश्विक बीमारी को परास्त कर अस्पताल से घर पहुंच गये हैं।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 19209 कोरोना जांच सैंपल रिपोर्ट में 2607 लोग कोरोना महामारी से संक्रमित पाए गये। इन मरीजों को मिलाकर अब तब राज्य भर में कोरोना मरीजों की संख्या 103065 पहुंच गयी है। राहत की खबर यह है कि इसमें से अब तक 79158 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
इस वैश्विक महामारी के चलते राज्य में 1943 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं वर्तमान में स्थिति में 21964 मरीजों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में जारी है। वैश्विक महामारी का प्रभाव राज्य के सभी 52 जिलों में है।
कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर जिले में आज भी सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले है। यहां 408 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये। इस जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 19125 पहुंच गयी है। इनमें से 14521 मरीज कोरोना संक्रमण को हरा कर अपने घर पहुंच गये हैं। वर्तमान स्थिति में अभी भी 4112 मरीजों का उपचार चल रहा है।
इसके अलावा भोपाल जिले में 263 कोरोना के नये प्रकरण मिले हैं। अब भोपाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14602 हो गयी है। इसमें से अब तब 12575 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है। इस वैश्विक महामारी के कारण भोपाल जिले में 354 लोग जान गंवा चुके है।
इसके अलावा ग्वालियर में 218, जबलपुर में 242, खरगौन में 42, उज्जैन में 52, सागर मं 77, धार में 51, नीमच में 54, नरसिंहपुर में 77 नये मरीज मिले। अन्य जिलों में भी एक से 50 के बीच कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश में कोराेना पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत आज 13़ 5 रहा। कोरोना जांच के लिए राज्य भर में 747 फीवर क्लीनिक संचालित है। तथा प्रदेश भर में कुल 7513 एक्टिव कंटेन्टमेंट एरिया है।
इंदौर में कोरोना के मामले 19000 पार
इंदौर जिले में कोविड 19 के 408 नये मामले आने के बाद यहां वायरस से संक्रमितों की संख्या 19125 जा पहुंची है। जबकि कल 7 की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 492 जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 14521 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 268128 सेम्पल जांचे गये हैं। इनमें कल जांचे गये 3476 सेम्पल भी शामिल हैं। कल जांचे सैम्पल में 408 संक्रमित पाये जाने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 19125 पहुंच गयी है। जबकि कल एक महिला समेत 7 की मौत दर्ज किये जाने के बाद अब तक कुल 492 रोगियों की मौत दर्ज की गयी है।
उधर राहत की खबर है कि अब तक कुल 14521 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं, जिसके बाद उपचाररत रोगियों की संख्या 4112 है।
शव के कंकाल बन जाने के मामले में छह निलंबित
इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंत राव चिकित्सालय (एमवायएच) के शव गृह में सामने आई अमानवीय अनियमितता के मामले में चार अस्पताल कर्मियों के साथ एक पुलिस अधिकारी तथा एक अन्य को निलंबित कर दिया गया है।
संभागायुक्त पवन शर्मा ने बताया कि बीते 16 सितंबर को एमवायएच के शव गृह में लापरवाही पूर्वक रखे एक शव के कंकाल में तब्दील हो जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मामले की जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर एमवायएच के चार वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अस्पताल अधीक्षक पीएस ठाकुर और एक अन्य डॉक्टर को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। इसी मामले में अस्पताल के एक डॉक्टर की दो माह की वेतन वृद्धि रोके जाने के आदेश दिए गए हैं।
नीमच में कोरोना 31 नए मामले सामने आए
नीमच जिले में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 7 नीमच, 7 जावद, 5 मनासा और 12 जिले के अन्य गांवों की हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1735 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 794 जावद के 496 एवं 42 व्यक्ति उम्मेदपुरा एवं तारापुर के और 95 मनासा तथा बाकी अन्य स्थानों के हैं। जिले में 1251 व्यक्ति रिकवर होकर घर लौट गए है, जबकि 453 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैं।
दमोह में कोरोना के 57 नए मरीज
दमोह जिले में कोरोना संक्रमण के 57 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 1322 हो गई है। इन 57 मरीजों में 41 पुरुष व 16 महिलाएं शामिल हैं। वहीं, अभी तक 50 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर द्वारा जारी बुलेटिन में बताया कि जिले में 57 नए मरीज मिले हैं। इनमें सांसद प्रतिनिधि, शिशु रोग विशेषज्ञ का पूरा परिवार, शिक्षक शामिल हैं, जबकि अभी तक 50 मरीजों की इस बीमारी से मृत्यु हो चुकी है, जिनमें कल हुई मौत में न्यायालय कर्मी भी शामिल है। अभी तक 782 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और वर्तमान में 540 एक्टिव केस हैं।
उज्जैन में मिले कोरोना के 52 नए मामले
उज्जैन जिले में कोरोना वायरस के 52 नए मामले सामने आने के बाद अब इनकी संख्या बढ़कर 2493 हो गयी, जिसमें 1918 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल रात जारी हेल्थ बुलेटिन ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 933 प्राप्त सेंपल में से 52 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए। इनमें से 50 उज्जैन शहर के और नागदा कस्बे के 02 मरीज शामिल है। जिले में अभी तक 2493 पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से एक महिला एवं एक पुरुष की मौत होने के बाद जिले में अभी तक 85 लोगों की मौत हो गयी है।
कटनी में मिले कोरोना के 29 नए मामले
कटनी जिले में कोरोना के आज 29 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 965 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जांच रिपोर्ट में कोरोना के 29 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की तादात बढ़कर 965 तक पहुंच गयी, जिसमें से 604 लोग ठीक जो चुकें हैं और 14 कोरोना मरीजों की आज तक मौत हुयी है।
मुरैना में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए
मुरैना जिले में कोरोना पॉजिटिव 34 नए मरीज मिलने से इनकी संख्या बढ़कर 2413 पहुंच गई है, जबकि अब तक 2201 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल देर रात आई कोरोना संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। मुरैना जिले में अब केवल 193 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। वहीं, 2201 मरीज अब तक इस महामारी को मात देकर घर पहुंच गए हैं।
सागर में कोरोना के 76 नए मामले, दो की मौत
सागर जिले में कोरोना के 76 नए मामले सामने आए, तो वहीं दो मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इन 76 नए मरीजों में जिले के ढाना में स्थित सेना के 28 जवानों शामिल हैं। वहीं कल दमोह और छतरपुर के दो मरीजों की बीएमसी में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढती ही जा रही है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है।
भोपाल में कोरोना के 307 नए मामले
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज रिकार्ड 307 नए मामले सामने आने के बाद यहां इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14909 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह प्राप्त जांच रिपोर्ट में राजधानी में कोरोना के एक दिन में रिकार्ड 307 नए मामले आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 14909 हो गयी, जिसमें से अब तक 12575 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यहां दो हजार से अधिक एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राजधानी में पिछले कुछ दिनों से तेजी से मामले बढ़े, जिससे एक्टिव मरीजों में इजाफा हुआ है।
इसके साथ ही यहां इस वैश्विक महामारी से अब तक 354 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
सिवनी में मिले कोरोना के 45 नए संक्रमित मरीज
सिवनी जिले में आज 45 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के. सी. मेशराम के अनुसार 45 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अब तक जिले में कुल 16173 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए हैं। जिसमें से 578 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। 367 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में वर्तमान समय में कोरोना के 204 एक्टिव केस हैं।
बैतूल जिले में कोरोना के 72 नये मामले,26 स्वस्थ हुये
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये है। वही 26 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1447 हो गई। शेष संक्रमित 457 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 956 मरीज स्वस्थ हो चुके।आज कोरोना वायरस की जॉच के लिए 309 नमूने भेजे है। अभी तक 346 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
शिवपुरी जिले में मिले और 34 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 34 और कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है। अभी तक इनमें से 1631 मरीज ठीक हो चुके हैं। 432 एक्टिव केस हैं। वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
नीमच जिले में मिले 30 कोरोना मरीज
नीमच जिले में आज 30 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसा नीमच-रतलाम-लैब से 30 और व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, इनमें से 7 नीमच, 8 ग्राम रूपपुरा, 3 मनासा और 12 जिले के अन्य गांवों की है। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1765 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना से 31 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
हरदा जिले में मिले 26 पाजिटिव
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि कुल 43 सैंपल की रिपोर्ट में 26 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 17 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जिले में अभी तक भेजे गए कुल 12842 में से 12442 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं। 400 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 181 है, 531 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 15 मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी हैं। 4 हज़ार 064 व्यक्तियों को क्वारंटीन किया गया है।
सीहोर में आज मिले 23 कोरोना पाॅजेटिव
सीहोर जिले में आज 23 कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार आज 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आयी है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1268 जा पहुंची है। जिले में रिकवर होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 758 हो गई है।
शिवपुरी जिले में मिले और 34 कोरोना मरीज
शिवपुरी जिले में आज 34 और कोरोना मरीज मिले है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट में आज 34 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2081 हो गई है। अभी तक इनमें से 1631 मरीज ठीक हो चुके हैं। 432 एक्टिव केस हैं। वहीं 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
बैतूल जिले में कोरोना के 72 नये मामले,26 स्वस्थ हुये
बैतूल जिले में आज कोरोना संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये है। वही 26 लोगों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप धाकड़ ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1447 हो गई। शेष संक्रमित 457 (एक्टिव) मरीजों का उपचार जारी है।अभी तक 956 मरीज स्वस्थ हो चुके।आज कोरोना वायरस की जॉच के लिए 309 नमूने भेजे है। अभी तक 346 व्यक्तियों की जॉच रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।