Home / State / मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.94 लाख के पार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 3,172 ,इंदौर में दो दिनों से रिकार्ड मामले आने का सिलसिला जारी attacknews.in

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.94 लाख के पार हुई और मौत का आंकड़ा हुआ 3,172 ,इंदौर में दो दिनों से रिकार्ड मामले आने का सिलसिला जारी attacknews.in

भोपाल, 23 नवंबर । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों को लेकर 23 नवंबर, सोमवार को रात्रि में राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार स्थिति इस प्रकार है।

जिला…….संक्रमित…मृत्यु…ठीक हुए

इंदौर………38247….735..34424
भोपाल…….29701….506…26872
ग्वालियर…..14022…176…13023
जबलपुर…..13789…218..12863
खरगौन……4209….73…..3978
सागर………4183….134….3752
उज्जैन…….3871……99….3555
होशंगाबाद..3170….55….3040
नरसिंहपुर…3156… 27….3081
धार………….3178…..52….2909
रतलाम…..3223…..64….2677
शिवपुरी……3139…26….2898
रीवा………..3095….31….2768
मुरैना…………3008….25….2919
बैतुल………2820……64…2643
शहडोल….2734….28…..2617
सतना……..2664…..39….2505
विदिशा……2669…..52….2321
नीमच………2574….35….2423
बालाधाट…..2500…11….2398
छिदंवाडा….2420….38…2300
दमोह……..2317…..70….2087
सीहोर…….2291…..48….2145
बडवानी….2286….21….2171
मंदसौर…..2258……25….2155
देवास……..2156……24..2031
रायसेन……2018…..37…1853
राजगढ……1955…..57…1743
खंडवा……1945…..54….1822
कटनी …….1882….16….1816
झाबुआ……1875…..20…1751
अनुपपुर…….1859….14..1783
छतरपुर……1746….30….1626
हरदा………1738….28…..1616
सीधी……..1662….10….1508
सिंगरौली……1608…25….1478
दतिया…….1578…..19….1451
शाजापुर…….1460….22..1333
सिवनी……..1315….9….1277
भिंड…………1314….8….1231
श्योपुर………1197…10…1122
गुना…………..1124…17….999
टीकमगढ़…..1102…26….1016
अलीराजपुर…1088..13….1058
उमरिया………1081…15..1029
मंडला……….1065….9….1026
पन्ना…………880…..3…..844
डिण्डोरी…….856…..1….826
अशोकनगर…869…16…721
बुरहानपुर…..798..26….766
आगर मालवा.536…10….490
निवाडी…………514….1….497
योग…….194745…3172…179237

इंदौर जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत, रिकार्ड 586 नए मामले

इंदौर जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगों मौत दर्ज किये जाने के साथ यहां एक ही दिन में रिकॉर्ड 586 संक्रमित सामने आए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कल देर रात बताया कि रविवार को कुल 5,651 कोरोना संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं, जिसमें 586 संक्रमित सामने आए है। इसी के साथ यहां अब तक कुल जांचे गए 4,72,692 सेम्पल में अब तक 38,247 संक्रमित सामने आए हैं। रविवार को इनमें से 320 रोगियों को उपचार के बाद स्वस्थ पाए जाने पर डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 34,424 ठीक हो चुके है। जिले में 735 कोरोना रोगियों की अब तक मौत हुई है। वर्तमान में जिले में 3088 एक्टिव मामले बताये जा रहे है।

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में 21 नवंबर की रात 10 बजे से सुबह 6 तक कर्फ्यू अवधि घोषित कर दी गई है।

नीमच जिले में मिले 17 कोरोना पॉजिटिव

नीमच जिले में पिछले चौबिस घंटों में विभिन्न लैब से प्राप्त रिपोर्ट में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें से 8 नीमच और 2 मनासा,1 जावद और 7 व्यक्ति जिले के अन्य गांवों के हैं। इन्हें मिला कर नीमच जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 2455 हो गई है। जिले में अभी तक कोरोना संक्रमित 37 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। अभी तक सामने आए कोरोना पीड़ितों में नीमच के 1052, जावद के 542 तथा 44 व्यक्ति उम्मेदपुरा और तारापुर के, 160 मनासा एवं बाकी अन्य स्थानों के है। जिले में 2285 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट गए है जबकि 133 व्यक्ति एक्टिव मरीज हैंं।

शिवपुरी में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

शिवपुरी में आज 21 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें एक रिपोर्ट गुना के मरीज की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 3322 हो गई है तथा अभी तक 3075 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस 221 है जबकि 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल में कोरोना रिकवरी रेट 91 प्रतिशत हुआ, स्वस्थ हुए 26636 कोरोना पीड़ित

राजधानी भोपाल में अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए कुल 29352 लोगों में से 26636 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल का रिकवरी रेट भी बढ़कर 91 प्रतिशत हो गया।

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल में अब तक 505 व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। वर्तमान में यहाँ 2374 व्यक्ति ही संक्रमित है, जिनका उपचार किया जा रहा है। यहाँ आज तक 3 लाख 92 हजार से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 29352 लोगों की कोराना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 26636 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।

हरदा में 29 सेम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

हरदा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए हैं।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 23 नवम्बर को कुल 356 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 29 सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 327 सेम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। आज 200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी तक भेजे गए कुल 33506 में से 32896 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं जबकि 610 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 95 है। जिले में 1618 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

पशु क्रुरता के विरूद्ध जनजागरण आवश्यक निगम परिषद हॉल में हुई पशु निगरानी समिति की बैठक

उज्जैन 9 नवम्बर : नगर निगम परिषद हॉल में पशु निगरानी समिति की बैठक आयुक्त …

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए attacknews.in

चंबल संभाग में बाढ़ की लापरवाही में नप गये ढेरों शासकीय अधिकारी:श्योपुर के कलेक्टर, एसपी के अलावा अन्य अधिकारी भी हटाए गए

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे attacknews.in

मध्यप्रदेश के 50 महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जाएगा,150 नवीन दूरस्थ अध्ययन केन्द्र स्थापित किए जाएंगे,1.09 लाख शिक्षकों, 470 शिक्षक प्रशिक्षकों की नियुक्ति होगी,सभी संभागीय मुख्यालयों पर राष्ट्रीय स्तर के आई.टी.आई. बनेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में एक जुलाई से स्कूलों को खोलने से इंकार किया, केंद्र सहित विशेषज्ञों से चर्चा कर लिया जाएगा निर्णय

मप्र मंत्रिमंडल के अनेक निर्णय: किसानों से उपार्जित धान मिलिंग के लिए दी जाने वाली राशि में वृ्द्वि; प्रत्येक शहरी पथ विक्रेता को ₹1000 अनुदान,विद्युत दरों में राज्य शासन की सब्सिडी attacknews.in

मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक भोपाल 15 जून ।मुख्यमंत्री श्री शिवराज …