नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर ।देश में रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या 80 लाख के करीब 79,13,321 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रमितों की अपेक्षा ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार वृद्धि हो रही है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 49,336 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,13,321 हो गया है और मृतकों की संख्या 434 और बढ़कर 1,19,004 हो गयी है। इस दौरान 53,541 लोगों को संक्रमण से निजात मिली है।
देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 53,541 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 71,29,355 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,57,330 पर आ गये हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,40,486 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 96,585 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 81,050 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में रविवार को फिर से मामूली वृद्धि दर्ज की गयी और सक्रिय मामले बढ़कर 1,40,486 रह गये। राज्य में इस दौरान 5,648 कोरोना मरीजों के स्वस्थ हुए है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,059 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,45,200 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 5,648 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,60,755 हो गयी है तथा 112 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,264 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 88.78 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में और इजाफा
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,127 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच गयी और चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,49,701 हो गयी है। इस दौरान 3,857 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 3,06,197 हो गयी है। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक रूप से घटकर 87.55 फीसदी रह गयी है।
दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 26700 के पार
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,136 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.56 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन चिंता की बात यह है कि इस दौरान मरीजों के स्वस्थ होने की दर में कमी दर्ज की गयी है जिससे सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राजधानी में संक्रमितों की संख्या 3,56,656 हो गई। इस दौरान 3,826 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 3,23,654 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। इसके साथ ही कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 90.75 फीसदी पहुंच गयी जो शनिवार को 90.72 फीसदी थी।
इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से 33 और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 6,258 हो गयी है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 49,069 लोगों जांच की गई और यहां अब तक वायरस के कुल 43,64,408 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख पर जांच का औसत आंकड़ा 2,29,705 है।
चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 277 और बढ़कर आज 26,744 पहुंच गयी जो शनिवार 26,467 को थी। इनमें से होम आइसोलेशन में 16,111 लोग भर्ती हैं।
इसबीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की है और इनकी संख्या और बढ़कर अब 2893 हो गयी है शनिवार तक 2840 थी।