नयी दिल्ली, 09 दिसंबर । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की कुल संख्या 97.68 लाख से ज्यादा हो गयी है और इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 92.42 लाख से अधिक हो गयी है।
विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 32,127 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 97,68,144 पहुंच गयी जबकि इस अवधि में संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 92,42,361 हो गयी है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 300 मौतें होने के साथ ही कुल मौतों की संख्या बढ़कर 1,41,698 हो गई है।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी रेट में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी और अब यह करीब 94.55 फीसदी पर पहुंच गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.01 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4981 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,348 तक पहुंच गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 5111 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17,30,715 हो गयी है तथा 75 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,902 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 73,166 है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या दोगुनी से अधिक दर्ज की गई है। बुधवार को यहां सक्रिय मामले 1764 और घटकर 20,546 रह गये। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 2463 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या छह लाख के करीब 5,99,575 हो गयी है जबकि 4,177 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,69,216 हो गयी। राजधानी में कोरोना रिकवरी दर 94.93 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,813 पहुंच गया है जो चिंताजनक है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.64 फीसदी हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,272 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,39,665 तक पहुंच गयी और सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है और इनकी संख्या बढ़कर 59,482 हो गयी।
इस दौरान 4705 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,77,616 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 23 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,442 हो गयी है।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,72,288 हो गयी। इस दौरान पांच और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,038 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 595 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,59,624 हो गयी है। नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले घटकर 5,626 रह गये।
तमिलनाडु में इसी अवधि में कोरोना संक्रमण के 1312 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,91,552 तक पहुंच गयी जबकि इस वायरस से 1389 लोग मुक्त होने के बाद इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,69,048 हो गयी वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 10695 रह गयी। इस महामारी से अभी तक राज्य में 11,809 लोगों की मौत हो गयी।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
हरियाणा में कोरोना के 1400 नये मामले, कुल संख्या 248079 हुई, 2650 मौतें
हरियाणा में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है जहां इसके आज 1400 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 248079 हो गई है जिनमें से 233696 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 26 और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ कर 2650 पहुंच गया है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 6.47 प्रतिशत, रिकवरी दर 94.20 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ना जारी है। राज्य में कोरोना के गुरूग्राम में 436, फरीदाबाद 218, सोनीपत 86, हिसार 88, अम्बाला 50, करनाल 43, पानीपत 52, रोहतक 72, रेवाड़ी 34, पंचकूला 40, कुरूक्षेत्र 38, यमुनानगर 13, सिरसा 47, महेंद्रगढ़ तीन, भिवानी 60, झज्जर 33, पलवल 15, फतेहाबाद 37, कैथल नौ, जींद 10, नूंह नौ और चरखी दादरी में सात मामले आये।
पंजाब में कोरोना से सोलह मरीजों की मौत
पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से सोलह मरीजों की मौत हो गयी तथा बाईस मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4980 तक पहुंच गयी । राज्य में अब तक कुल 34 लाख 23 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये तथा एक लाख 45 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुये ।
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से पांच मरीजों की मौतें हो गयी । इसी के साथ राज्य में कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 748 हो गयी है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां की ।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में कोरोना के 208 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें चंबा में एक, हमीरपुर 8, कांगडा 68, कुल्लू 8, लाहौल स्पीति 4, मंडी 26, शिमला 41, सिरमौर 34, सोलन में एक और उना में 17 मामले नये सामने आये हैं ।
महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले 73000 के करीब
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में बुधवार को 208 की और कमी दर्ज की गयी और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 73,166 तक पहुंच गयी है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,981 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,348 पहुंच गयी है।