नयी दिल्ली 02 दिसंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 39,916 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,39,668 पहुंच गयी।
विभिन्न राज्यों से बुधवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 5141 की कमी दर्ज की गई है जिससे यह संख्या घटकर 4,22,534 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 30,616 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 89,62,419 हो गयी है। इसी अवधि में 326 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,38,486 हो गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.45 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 561 की कमी दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर अब 88,537 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5600 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,32,176 पहुंच गयी है।
इस अवधि में स्वस्थ मामलों की संख्या संक्रमितों से कम रहने से चिंता फिर से चिंता बढ़ गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराना से 5027 और मरीजों के स्वस्थ होने पर इनकी कुल संख्या बढ़कर 16,95,208 हो गयी। इस महामारी से 111 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़क 47,357 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.52 फीसदी पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।
आंध्र प्रदेश में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,69,412 हो गयी। राज्य में सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7003 हो गयी है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 1159 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,55,485 हो गयी है।
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित 1,428 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 7.84 लाख के पार पहुंच गयी। इस अवधि में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,733 हो गया। इस दौरान राज्य में 1,398 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 7,62,015 हो गयी।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान 6316 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 6,14,674 पहुंच गयी, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 61,462 रह गई है। राज्य में इस दौरान 5,924 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,50,788 हो गयी है। मृतकों की संख्या बढ़कर 2,299 हो गयी है।
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में जहां कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 3944 नए मामले सामने आये ,वहीं कोरोना से मुक्त होने की संख्या नए मामलों से ज्यादा 5329 रही। राहत की बात यह रही कि सक्रिय मामलों में कमी आने से बुधवार को इनकी संख्या घटकर 30,302 रह गयी है। दिल्ली में उक्त अवधि में फिलहाल सक्रिय मामले 1467 घटकर मंगलवार के 31,769 के मुकाबले 30,302 रह गये हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3944 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,78,324 हो गयी है जबकि 5,329 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,38,680 हो गयी। कोरोना रिकवरी दर 93.14 फीसदी पहुंच गयी है। इस दौरान 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9,342 पहुंच गया है जो काफी चिंता की बात है। यहां कोरोना मृत्यु दर 1.61 हो गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 13,741,687 हो गयी है।देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
पंजाब में कोरोना से चौबीस मरीजों की मौत
पंजाब में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से चौबीस मरीजों की मौत हो गयी तथा बारह अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में चौबीस मरीजों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 4842 हो गयी है । राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये रोजाना 29हजार से अधिक सेंपल लिये जा रहे हैं । अब तक कुल 32लाख 37 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं ।
तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर में कमी आयी
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,428 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 7,84,747 तक पहुंच गयी लेकिन कोरोना से ठीक होेने वाले मरीजों की संख्या में कमी आने से चिंता बढ़ गयी है।
राज्य में इस अवधि में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या 1398 बढ़ने से कुल संख्या 7,62,015 हो गयी। राज्य में रिकवरी दर 97.1 फीसदी रही है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
इस दौरान सक्रिय मामलों में 19 की वृद्धि दर्ज की गयी जिससे इन मामलों की संख्या बढकर अब 10,999 हो गयी, जो मंगलवार को 10,980 थी।
राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 11 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,733 हो गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है, लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।
आंध्र में कोरोना सक्रिय मामलों में कमी आयी
आंध्र प्रदेश में एक लंबे अंतराल के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 663 नये मामले की पुष्टि होने से संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 8.69 लाख के पार पहुंच गयी।
लेकिन राहत की बात यह रही कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में वृद्धि जारी है जिससे सक्रिय मामलों में कमी आयी है और यह संख्या घटकर 6924 रह गयी है।
आंध्र में मरीजों के ठीक होने का औसत राष्ट्रीय औसत से काफी अधिक है। राज्य में रिकवरी दर 98.4 फीसदी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,69,412 हो गयी। इस दौरान सात और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या सात हजार के पार यानी 7,003 हो गयी है।
राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी। इस दौरान 1,159 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,55,485 हो गयी है।
नये मामलाें की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आयी है। आज सक्रिय मामले 503 और घट कर 6,924 रह गये।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे देश में महाराष्ट्र और कर्नाटक के बाद आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामलों में फिर से वृद्धि
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,440 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार रात 8.87 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन चिंता की बात यह रही कि इस दौरान सक्रिय मामले बढ़कर 24,150 हो गए।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,87,667 तक पहुंच गयी है। इस दौरान 983 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,51,690 हो गयी है। इसी अवधि में 16 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,808 हो गया है।
स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 441 और बढ़ कर 24,150 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पश्चिम बंगाल के बाद पांचवें स्थान पर हैं ।
राजस्थान में कोरोना के 1990 नये मामले, 19 संक्रमितों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से 1990 नये मामले सामने आने के बाद आज इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 72 हजार चार सौ हो गई वहीं 19 संक्रमितों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2350 पहुंच गया।
चिकित्सा निदेशालय की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 610, जोधपुर 218, अजमेर 195, कोटा 155, अलवर 130 मामले सामने आए हैं।