नयी दिल्ली 27 नवंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 41,757 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 93 लाख के पार 93,51,628 पहुंच गयी जबकि चिंता की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में कमी आने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से वृद्धि हुई है।
विभिन्न राज्यों से शुक्रवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 548 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 4,56,103 हो गयी है।
पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही थी लेकिन पिछले शुक्रवार को इस संख्या में 491 की वृद्धि हुई थी जबकि शनिवार काे 4047 की कमी आई थी।
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गयी और अब यह 93.62 फीसदी पर आ गयी है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 25,654 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़ कर 87,43,363 हो गयी है। इसी अवधि में 274 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,36,026 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.89 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 6,185 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख के पार 18,08,550 पहुंच गयी है।
इसी अवधि में 4,089 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस वायरस से निजात पाने वालों की संख्या 16,72,627 हो गयी है तथा 85 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 46,898 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक कमी के साथ 92.48 फीसदी रह गयी जबकि मृत्यु दर महज 2.62 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,28,87,240 हो गयी है। भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 35.53 लाख मामले पीछे है। देश में नये मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।
राजस्थान में कोरोना के 3093 नये मामले, 18 लोगों की मौत
राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 3093 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 60 हजार 40 हो गई वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 643 में सामने आए हैं। इसके अलावा जौधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर जिले में 147, भीलवाड़ा में 101 एवं उदयपुर में 127 मामले सामने आए हैं ।
गुजरात में 16 और मौतें, 1607 नए मामले, सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से और 16 लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 3938 हो गया है तथा इसके 1607 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 205116 पर पहुंच गयी है।
पिछले 24 घंटे में 1388 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 186446 हो चुका है। सक्रिय मामले बढ़ कर 14732 हो गए हैं जिनमें से 96 लोग वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 97 फीसदी के पार
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 1,442 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 7.77 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 97 फीसदी के पार पहुंच गयी है।
राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 12 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,681 हो गया।
आंध्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट जारी
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 733 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 8.66 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राज्य में आज संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,66,438 हो गयी। इस दौरान छह और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 6,976 हो गयी है।
पंजाब में काेरोना से 28 मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये पिछले चौबीस घंटों में 28 मरीजों की मौत हो गयी ।
इसी के साथ कोरोना से राज्य में मरने वालों की संख्या 4737 को पार कर गयी । अब राज्य में 19 मरीजों की गंभीर हालत बनी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज यहां जारी बुलेटिन में दी गई । अब राज्य में 31 लाख 28 हजार से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये हैं। पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 812 नये पाजिटिव मामले सामने आये हैं तथा इसी के साथ अब तक पाजिटिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार से अधिक हो गयी
महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 88,000 के पास
देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गयी और इनकी संख्या बढ़ कर अब 88,000 के करीब पहुंच गयी है।
राज्य में सक्रिय मामलों में 2,006 की और वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर अब 87,969 तक पहुंच गयी है।