नयी दिल्ली 23 नवंबर । देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 38,613 मरीजों ने निजात पा लिया है जिससे कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 86,00,057 हो गई है जबकि इस दौरान कोरोना के 41,252 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,81,627 हो गई है।
विभिन्न राज्यों से सोमवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,39,280 रह गयी है। इस दौरान 440 मरीजों की मौत से कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,34,213 हो गई है।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 81902 है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 4153 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 17,84,361 हो गयी है जबकि 3729 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 16,54,793 हो गयी है। राज्य में हालांकि इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 46,653 हो गयी है।
महाराष्ट्र के अलावा केरल में कोरोना के 4508 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 5,67,204 हो गयी है जबकि 4674 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 4,99,338 हो गयी है। यहां फिलहाल 65,676 सक्रिय मामले हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है और यहां एक दिन में कोरोना के 4454 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अबतक 5,34,317 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इस बीच यहां 7216 मरीज स्वस्थ हुए हैं और अबतक कुल 4,88,476 लोग इस बीमारी से निजात पा चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3557 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 4,59,918 हो गयी है। राज्य में इस दौरान 3687 और मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे यहां संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या 4,26,816 हो गयी है। यहां फिलहाल 25,030 सक्रिय मामले हैं।
दक्षिण भारत के एक अन्य राज्य कर्नाटक में कोरोना के 1509 नए मामले सामने आए हैं और यहां अबतक कुल 8,74,555 लोग इस महामारी का शिकार बन चुके हैं। राज्य में 1645 और मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है तथा यहां स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 8,38,150 हो गयी है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2053 नए मामले सामने आए हैं और यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 5,28,833 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 23776 सक्रिय मामले हैं जबकि 2060 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वाले मरीजों की संख्या 4,97,465 हो गयी है।